यह भी पढ़ेंः- इस साल भारत में चीन, रूस और ब्राजील से ज्यादा होगा सैलरी में इंक्रीमेंट
गोल्ड के लिए सपोर्टिव है फ्यूचर
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार बेस मेटल्स से लेकर क्रूड ऑयल, सिल्वर और इक्विटी मार्केट में काफी तेजी देखने को मिल चुकी है। एक साल के अंदर इन तमाम प्रोडक्ट्स में 100 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ आ चुका है। ऐसे में सोना अभी भी बेटर ऑप्शन है। वहीं आना वाला समय गोल्ड को काफी सपोर्ट करने वाला हैै। जिस तरह के जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ रहे हैं, उससे गोल्ड की कीमत में इजाफा होने के आसार काफी ज्यादा है। मौजूदा समय में वैक्सीन काम कर रही है। वहीं राहत पैकेज के ऐलान भी हो रहे हैं, जिसकी वजह से इकोनॉमी में सुधार देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः- पीएम मोदी के खास मंत्री ने किया यूपीए सरकार की इस योजना गुणगान, बताया लॉकडाउन में कैसे मिली मदद
एक साल में सिर्फ 22 फीसदी का ही है रिटर्न
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट ( कमोडिटी एंड रिसर्ज ) अनुज गुप्ता के अनुसार 18 मार्च 2020 में सोने का लोएस्ट प्राइज 38,327 रुपए प्रति दस ग्राम थी, जो आज बढ़कर 46,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं। यानी इस दौरान सोने की कीमत में सिर्फ 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। ऐसे में सोने निवेश करने का यही समय में है। बीते 8 महीनों में सोना करीब 10 हजार रुपए तक सस्ता हो चुका है। आने वाले दिनों में सोना के दाम में इजाफा होगा ही।
इन देखने को मिल चुका है 100 फीसदी से ज्यादा का ग्रोथ
कॉपर का गणित
तारीख: 19 मार्च 2020
लोएस्ट प्राइज: 336 रुपए प्रति किलोग्राम
करंट प्राइज: 708 रुपए प्रति किलोग्राम
ग्रोथ: 112.50 फीसदी
बिटक्वाइन से हुआ मोटा मुनाफा
तारीख: 9 मार्च 2020
लोएस्ट प्राइज: 4555 डॉलर प्रति क्वाइन
करंट प्राइज: 56100 डॉलर प्रति बैरल
ग्रोथ: 1360 फीसदी
क्रूड के रूड होने का मिला फायदा
तारीख: 28 अप्रैल 2020
लोएस्ट प्राइज: 795 रुपए प्रति बैरल
करंट प्राइज: 4355 रुपए प्रति बैरल
ग्रोथ: 448 फीसदी
चांदी ने कराई चांदी
तारीख: 18 मार्च 2020
लोएस्ट प्राइज: 33580 रुपए प्रति किलोग्राम
करंट प्राइज: 69,300 रुपए प्रति किलोग्राम
ग्रोथ: 107 फीसदी
इक्विटी मार्केट में भी तेजी
तारीख: 24 मार्च 2020
लोएस्ट लेवल: 25638.9
करंट लेवल: 50,248.81
ग्रोथ: 100 फीसदी