scriptशेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी, निफ्टी 14770 अंकों के पार | Share Market Shine, Sensex gain 200 points, Nifty crosses 14770 points | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी, निफ्टी 14770 अंकों के पार

आईटी और टेक सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर में देखने को मिल रहा है तेजी का माहौल
ऑयल कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है तेजी, टीसीएस और इंफोसिस में गिरावट

Feb 24, 2021 / 09:58 am

Saurabh Sharma

Share Market Shine, Sensex gain 200 points, Nifty crosses 14770 points

Share Market Shine, Sensex gain 200 points, Nifty crosses 14770 points

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमत में इजाफे के कारण ऑयल कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है। वहीं ऑटो सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर में तेजी का माहौल है। आईटी और टेक कंपनियों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50 14770 से ज्यादा अंकों पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार की बढ़ी रौनक
भले ही बाजार 50 हजार अंकों से नीचे कारोबार कर रहा हो, लेकिन अपने आपकों एक बार फिर से उठाने के लिए माहौल पूरी तरह से तैयार कर लिया है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 202.08 अंकों की तेजी के साथ 49,953.49 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 64.45 अंकों की बढ़त के साथ 14,772.25 अंकों परी कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 138.58 अंक, बीएसई मिड-कैप 84.97 अंक और सीएनएक्स मिडकैप 115.70 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- सोने के मुकाबले चांदी पर दिख रहा है ज्यादा भरोसा, निवेश 6 साल के उच्चतम स्तर पहुंचने की उम्मीद

आईटी और टेक सेक्टर में गिरावट
आईटी टेक सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई आईटी 172.32 और बीएसई टेक 52.33 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। जबकि बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी 264.23 और 247.25 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 194.65 और कैपिटल गुड्स 198.32 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई मेटल 143.78, तेल और गैस 115.22, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 105.12, बीएसई हेल्थकेयर 123.73, बीएसई पीएसयू 78.72 और बीएसई एफएमसीजी 15.23 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- दिल्लीवासी मांग रहे हैं दुआ, यहां पर ना लगे कभी भी सेंचूरी, वर्ना बढ़ जाएगी परेशानी

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो कोल इंडिया के शेयरों में 4.38 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बजाज फाइनेंस और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में करीब में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में यूपीएल का है, जो 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 1.51 फीसदी, गेल इंडिया 1.02 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1 फीसदी और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 0.77 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहे हैं।

Hindi News / Business / Market News / शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी, निफ्टी 14770 अंकों के पार

ट्रेंडिंग वीडियो