स्माॅलकैप आैर मिडकैप इंडेक्स में गिरावट
सपाट चाल की वजह से स्माॅलकैप आैर मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट हुई। दिनभर के कारोबार के अंत में बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 106.92 अंक गिरकर 14504.60 के स्तर पर बंद हुआ और बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 118.94 अंकों की गिरावट के साथ 15023.39 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप में भी 118.60 अंकों की गिरावट रही जिसके बाद यह 17517.20 के स्तर पर बंद हुआ।
6 साल के निचले स्तर पर पहुंचे सन फार्मा के शेयर
देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी सन फार्मा का शेयर 13 फीसदी गिरकर 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह फरवरी 2013 के बाद सबसे कम भाव है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हिसलब्लोअर ने सन फार्मा के कॉरपोरेट गवर्नेंस में खामियों की शिकायत की थी, जिसकी वजह से शेयर में गिरावट आई। इस मामले में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने सन फार्मा से जवाब भी मांगा है। कल यानी गुरूवार को सनफार्मा का शेयर 427.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। तब कंपनी का मार्केट कैप 102538.54 करोड़ रुपए था।
ऐसा रहा दिग्गज कंपनियों का हाल
पूरे दिन के कारोबार के बाद दिग्ग्ज शेयरों पर नजर डालें तो इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, Hindalco और अडाणी पोर्ट्स के शेयर्स टाॅप परफाॅर्मर रहे। नुकसान वाले शेयरों की बात करें तो इसमें सन फार्मा, भारती एयरटेल, GAIL, L&T और एचपीसीएल (HPCL) के शेयर्स रहे।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।