निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रहे है। बैंकिंग, IT, मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप के एक्सिस बैंक ( Axis Bank ) में 1 अरब डॉलर यानी 7600 करोड़ रुपये का निवेश की सुगबुगाहट के बाद एक्सिस बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस तेजी की बदौलत 12.42 फीसदी उछाल के साथ एक्सिस बैंक टॉप गेनर बनकर उभरा वहीं आईसीआईसीआई बैंक ( icici bank ) 8.49 फीसद की उछाल के साथ दूसरे नंबर पर रहा । तीसरे नंबर पर ग्रासिम 6.07 फीसद के साथ तो चौथे नंबर पर एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) 6.03 और पांचवें नंबर पर 5.93 फीसद की उछाल के साथ इंडसंड बैंक है
आज एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े शेयर में अच्छी खासी तेजी दिखी। सूत्रों की मानें तो सरकार बहुत जल्द चीनी मिलों के लिए खास राहतपैकेज की घोषणा करने वाली है और साथ ही गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए सॉफ्ट लोन पर विचार हो रहा है। इस खबर से मार्केट में तेजी आती दिख रही है। वहीं बात करें अगर सरकारी कंपनियों के शेयर में तेजी की तो इसकी बड़ी वजह सरकार की विनिवेश पॉलिसी में तेजी की सुगबुगाहट है।
वहीं बात करें इंटरनेशनल शेयर मार्केट की तो अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी देखी जा रही है।