scriptक्या Lockdown 4.0 में कम हुए Petrol Diesel Prices, जानिए अपने शहर की कीमतें | Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 22nd May 2020 | Patrika News
बाजार

क्या Lockdown 4.0 में कम हुए Petrol Diesel Prices, जानिए अपने शहर की कीमतें

Coronavirus Lockdown में लगातार कम हुई है Petrol Diesel Demand
International Market में Crude Oil Price में देखने को मिल रही है काफी अस्थिरता

May 22, 2020 / 08:16 am

Saurabh Sharma

Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 22nd May 2020

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) का चौथा चरण शुरू हुए भी चार दिन बीत चुके हैं। इस चरण के लॉकडाउन में काफी ढील भी दी गई है। उसके बाद भी अभी तक पेट्रोल और डीजल की डिमांड ( Petrol Diesel Demand ) में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला है। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत ( Crude Oil Price in International Market ) में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। जब तक कीमतों में कुछ स्थिरता नहीं देखने को मिल जाती और स्थानीय स्तर पर डिमांड में इजाफा नहीं हो जाता, तब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पेट्रोल और डीजल के दाम के कितने रुपए चुकाने होंगे…

यह भी पढ़ेंः- Gold Price Today : फिर देखने को मिल सकती है सोने के दाम में भारी गिरावट

पेट्रोल की कीमत में स्थिरता ( Petrol Price Today )
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। आपको बुधवार वाले दाम ही चुकाने होंगे। देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.26, 73.30, 76.31 और 75.54 रुपए प्रति लीटर पर हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली, चेन्नई ने पेट्रोल के दाम पर वैट बढ़ाया था। करीब 50 दिनों के बाद पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को मिला था।

यह भी पढ़ेंः- Senior Citizens के लिए HDFC और SBI ने शुरू की खास Fixed Deposit Scheme, मिलेगा ज्यादा Interest

डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं ( Diesel Price Today )
डीजल की बात करें तो आज भी इसमें स्थिरता ही दिखाई दे रही है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम बुधवार वाले ही चुकानें होंगे। देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 69.39, 65.62, 66.21 और 68.22 रुपए प्रति लीटर पर हैं। दिल्ली सरकार ने डीजल की कीमत पर 13.25 फीसदी तक वैट बढ़ाया था, 7 रुपए की बढ़ोतरी के बाद सभी महानगरों के मुकाबले दिल्ली में डीजल सबसे महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ेंः- भारत में कितना पुराना है Jhonson and Jhonson Powder का इतिहास, कहां से मिलता है Raw Material

आपके शहर में आज इतने हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

शहरपेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली71.2669.39
कोलकाता73.3065.62
मुंबई76.3166.21
चेन्नई75.5468.22
फरीदाबाद71.4163.37
गुरुग्राम71.2163.18
नोएडा74.0563.97
गाजियाबाद73.9263.84
लखनऊ73.9463.88
जयपुर77.8270.35
भोपाल77.5868.29
अहमदाबाद67.1665.19
रायपुर70.4067.56

Hindi News / Business / Market News / क्या Lockdown 4.0 में कम हुए Petrol Diesel Prices, जानिए अपने शहर की कीमतें

ट्रेंडिंग वीडियो