पेट्रोल की कीमत में इजाफा जारी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत ( Petrol Price Today ) में 51 पैसे प्रति लीटर से लेकर 57 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यहां पर पर दाम 74.57 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता 54 और मुंबई में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 76.48 और 81.53 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 51 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने के बाद दाम 78.47 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम ( Diesel Price Today ) में 59 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा दाम को देश की राजधानी दिल्ली में 59 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद यहां पर दाम 72.81 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता और मुंबई में डीजल के दाम में 53 और 56 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 68.70 और 71.48 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद यहां पर दाम 71.14 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
6 दिन में कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
आईओसीएल से मिले आंकड़ों के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 दिनों में करीब 3 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। पहले बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो पेट्रोल के दाम में 3.31 और डीजल में 3.43 रुपए का इजाफा हो चुका है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 3.21 रुपए और डीजल 3.18 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल 3.23 रुपए और डीजल 3.25 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 2.91 रुपए और डीजल 2.96 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।