PM Cares Fund पर Nagpur High Court में याचिका मंजूर, केंद्र से 2 हफ्तों में मांगा जवाब
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
आज शेयर लगातार छठे दिन तेजी के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 284 अंकों की बढ़त के साथ 34110 अंकों के साथ बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 83 अंकों की तेजी के साथ 10062 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 142 अंकों की बढ़त के साथ हुए। वहीं बीएसई मिड-कैप 38 अंक और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 54 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।
14 साल के इतिहास में Service Sector में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट
आईटी, टेक और मेटल सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, टेक और मेटल सेक्टर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। तीनों क्रमश: 62 अंक, 42 अंक और 16 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बैंक एक्सचेंज 489 और बैंक निफ्टी 411 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई ऑटो 50, कैपिटल गुड्स 201, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 212, बीएसई एफएमसीजी 72, बीएसई हेल्थकेयर 20, तेल और गैस 182 और 43 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
SBI ने Savings Account से लेकर FD तक की ब्याज दरों में की कटौती
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं कोटक महिन्द्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर्स करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है। आईसीआईसीआई बैंक में 2.43 फीसदी की तेजी देखने को मिली। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी, विप्रो, भारती इंफ्राटेल और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और यूपीएल 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।