यह भी पढ़ेंः- 20 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत में नहीं हुआ इजाफा, जानिए आज कितने चुकाने होंगे दाम
वैक्सीन से उम्मीदें
ब्रिटेन में कोविड-19 के एक नये स्ट्रेन का संक्रमण तेजी से फैलने की खबर आने के बाद सोमवार को दुनिया के दूसरे शेयर बाजारों के साथ ही घरेलू स्तर पर भी बिकवाली काफी बढ़ गई। हालांकि अगले तीन दिन बाजार में तेजी रही। क्रिसमस के अवकाश के कारण शुक्रवार को बाजार बंद रहा। आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर वैश्विक कारकों के साथ इस बात पर भी रहेगी कि देश में कोविड-19 के टीकाकरण की दिशा में प्रगति किस रफ्तार से होती है। बुनियादी उद्योगों के उत्पादन के आँकड़े भी निवेश धारणा को प्रभावित करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- कैट ने वित्त मंत्री से जीएसटी में ‘नियम 86-बी’ के कार्यान्वयन को रोकने का किया अनुरोध
पिछले सप्ताह कुछ ऐसा रहा बाजार
आलोच्य सप्ताह में निफ्टी 11.30 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट में 13,749.25 अंक पर बंद हुआ। बड़े सूचकांकों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों का सूचकांक वापसी नहीं कर सका। बीएसई का मिडकैप 124.48 अंक यानी 0.70 प्रतिशत लुढ़ककर 17,676.70 अंक पर और स्मॉलकैप 93.57 अंक यानी 0.53 फीसदी टूटकर सप्ताहांत पर 17,675.53 अंक पर रहा।