बता दें कि, जिले के कनघट्टी गांव में रहने वाले अशोक प्रजापति के घर में ये हादसा हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब बुधवार की सुबह उनकी पत्नी सुनीता चाय बनाने किचन में पहुंची थी। जैसे ही उसने गैस चालू किया, अचानक सिलेंडर में धमाका हो गया। इस हादसे में अशोक के पिता राजमल और सुनीता आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- समधियों का ऐसा डांस अबतक नहीं देखा होगा आपने, साड़ी पहनकर लिपिस्ट-बिंदियां में लगाए कातिलाना ठुमके
धमाके से घर की दीवारों में आई दरारें
मंदसौर जिला अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो हादसे का शिकार हुए दोनों महिला पुरुष 75 फीसदी तक झुलस गए हैं। वहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि, रात में खाना बनाने के बाद सुनीता रेग्यूलेटर बंद करना भूल गई थी, जिसके चलते लीकेज की स्थिति बन गई, वहीं जब उन्होंने सुबह जैसे ही गैस ऑन किया तो लीकेज होने की वजह से उसमें धमाका हो गया। बता दें कि, धमाका इतनी तेज था कि, घर की दीवारों तक में दरारें आ गई हैं।
कार ने बाइक को मारी ऐसी टक्कर, हवा में उड़ते हुए 60 फीट दूर गिरा युवक, देखें Live Video