scriptअधिकारी ही नहीं बरत रहे सावधानी तो कैसे होगा इन बीमारियों का नियंत्रण | News | Patrika News
मंदसौर

अधिकारी ही नहीं बरत रहे सावधानी तो कैसे होगा इन बीमारियों का नियंत्रण

अधिकारी ही नहीं बरत रहे सावधानी तो कैसे होगा इन बीमारियों का नियंत्रण

मंदसौरOct 18, 2018 / 01:35 pm

harinath dwivedi

patrika

अधिकारी ही नहीं बरत रहे सावधानी तो कैसे होगा इन बीमारियों का नियंत्रण

मंदसौर.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम देवरी में स्वाइन फ्लू से पीडि़त व्यक्ति की मौत होने के २४ घंटे बाद पहुंची। और टीम ने सर्वे के दौरान जो सावधानियां बरतना चाहिए। वो भी नहीं बरती। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग के अधिकारी कितनी गंभीरता से अपना काम कर रहे है। जब अधिकारी ही सजग नहीं है तो आमजन को कैसे जागरुक करेंगे। जब स्वास्थ्य अधिकारियों से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मॉस्क लगाकर सर्वे करे तो भय फैलता है।

11 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डॉक्टर बीएस भाटी सहित अन्य अधिकारी ग्राम देवरी में बुधवार को पहुंचे। यहां पर डॉक्टर भाटी द्वारा मृतक के परिजनों सहित उनके बीमारी के दौरान संपर्क में आने वाले ११ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। और उनको आवश्यक सलाह भी दी। डॉ भाटी ने बताया कि मृतक को खांसी हुई थी। वह मेरे पास ट्रीटमेंट के लिए आया था। मैंने उससे पूछा था कि बाहर गए थे क्या तो उसने धार जिले में जनआर्शीवाद यात्रा शामिल होने की बात कही थी। वहां से आने के एक दिन बाद सोयाबीन निकालने के बाद उसे खंासी हो गई थी। तीन से चार दिनों तक सर्दी खांसी हुई उसके बाद उदयपुर में उपचार किया गया था। जहां स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया था। उन्होंने बताया कि परिजनों सहित जो उस दौरान मिले थे सभी का परीक्षण किया गया। सभी स्वस्थ्य है। उन्होंने कहा कि परीक्षण करते समय मॉस्क लगाया था।


290 से अधिक प्रतिदिन सर्दी-खांसी के मरीज
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक सर्दी खंासी और बुखार के २९२२ मरीज सामने आए है। यानि प्रतिदिन इन मरीजों का औसत देखे तो २९० मरीज से अधिक सर्दी, खांसी और बुखार की जद में आ रहे है। इन सभी की जानकारी भोपाल भेजी जा रही है। वही जीका वायरस को लेकर भी राजस्थान से आने वाले मरीजोंं पर नजर रखी जा रही है।


इनका कहना…
बुधवार को देवरी गांव टीम को भेजा था। वहां पर स्वास्थ्य परीक्षण किया है। मॉस्क लगाकर सर्वे करने से भय फैलता है। परीक्षण के दौरान मॉस्क लगाया जाता है। स्वाइन फ्लू और स्क्रब टाइफस के भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट गुरुवार को आ सकती है।
डॉ महेश मालवीय, सीएमएचओ।

Hindi News / Mandsaur / अधिकारी ही नहीं बरत रहे सावधानी तो कैसे होगा इन बीमारियों का नियंत्रण

ट्रेंडिंग वीडियो