मंदसौर

एमपी में नदी के बीच टापू को बना रखा था ठिकाना, नशे की बड़ी खेप पकड़ाई

mp news: चंबल नदी के टापू करेलिया द्वीप पर छापेमारी में मिली 2083 किलो नशीली पोपी स्ट्रा

मंदसौरJan 21, 2025 / 10:07 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक बार फिर नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के अधिकारियों ने एक बड़ी मुश्किल कार्रवाई करते हुए 2 हजार किलो से भी ज्यादा पोस्त की तस्करी (पोपी स्ट्रॉ) जब्त की है। चंबल नदी के डूब क्षेत्र के एक टापू करेलिया द्वीप पर बने एक घर को नशे के सौदागरों को अपना ठिकाना बनाया हुआ था जहां से नशे के इस कारोबार को फैलाने की तैयारी थी। करेलिया द्वीप चारों तरफ से चंबल नदी से घिरा हुआ है जहां तक पहुंचना आसान नहीं होता है।

चंबल नदी के टापू को बना रखा था ठिकाना

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के अधिकारियों को सूचना मिली थी मंदसौर जिले के शामगढ़ में चंबल नदी के डूब क्षेत्र में करेलिया द्वीप पर बने कुछ घरों में भारी मात्रा में डोडा चूरा (पोपी स्ट्रॉ) स्टॉक कर रखा गया है। इस सूचना पर नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों की टीम नाव से करेलिया द्वीप पर पहुंची और वहां बने मकानों की तलाशी ली तो एक मकान से 20 क्विंटल से ज्यादा 2083 किलो ग्राम डोडा चूरा (पोपी स्ट्रॉ) जब्त किया है।

यह भी पढ़ें

एमपी में भाजपा नेता की होटल में रेप, शराब पिलाकर लूटी आबरू



तस्कर फरार, माल जब्त

छापे के दौरान घर से 103 प्लास्टिक बैग बरामद हुए जिनमें पोपी स्ट्रॉ भरा हुआ था। इन प्लास्टिक बैग को बरामद कर बड़ी मुश्किल से सीबीएन के अधिकारी अपने साथ सीबीएन दफ्तर लेकर आए। दफ्तर में जब 103 प्लास्टिक बैग में भरे पोपी स्ट्रॉ का वजन मापा गया तो ये 2083 किलोग्राम निकला। अधिकारियों को मौके पर कोई भी शख्स नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें

एमपी की तेज तर्रार कलेक्टर ने बाबू को बना दिया चपरासी, ये है मामला


Hindi News / Mandsaur / एमपी में नदी के बीच टापू को बना रखा था ठिकाना, नशे की बड़ी खेप पकड़ाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.