चंबल नदी के टापू को बना रखा था ठिकाना
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के अधिकारियों को सूचना मिली थी मंदसौर जिले के शामगढ़ में चंबल नदी के डूब क्षेत्र में करेलिया द्वीप पर बने कुछ घरों में भारी मात्रा में डोडा चूरा (पोपी स्ट्रॉ) स्टॉक कर रखा गया है। इस सूचना पर नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों की टीम नाव से करेलिया द्वीप पर पहुंची और वहां बने मकानों की तलाशी ली तो एक मकान से 20 क्विंटल से ज्यादा 2083 किलो ग्राम डोडा चूरा (पोपी स्ट्रॉ) जब्त किया है। यह भी पढ़ें