एसआई संजय प्रताप सिंह ने बताया कि लालाराम पिता मिश्रीलाल रावल निवासी वडोदरा गुजरात और प्रकाश पिता शांतिलाल साल्वी निवासी जिलोला जिला राजसमंद राजस्थान दोनों व्यक्ति 80 किलो चांदी के गहनों के बारे में जानकारी नहीं दे पाए। वहीं दूसरी कार्रवाई एसएसटी टीम ने दलौदा क्षेत्र में की। दलौदा थाना क्षेत्र में महू नीमच फोर लेन हाईवे पर बनाए गए चैक पॉइंट पर कार की तालाशी के दौरान 2 लाख 25 हजार रुपए बरामद किए गए। कार सवार राजीव रंजन पिता श्याम ठाकुर निवासी हाटपिपलिया रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद एफएसटी की टीम ने कारवाई कर रुपए जप्त किए ।
बोर्डर बैठक में निम्न विषयों पर की गई चर्चा
मंदसौर. विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अंतर राज्य सीमा से लगे सभी संभागों के कमिश्नर, आईजी जिलों के कलेक्टर एवं एसपी के साथ एक संयुक्त बैठक मंगलवार को गांधीसागर में हुई। बैठक के दौरान सभी ने आपस में सुझाव प्रदान करते हुए निर्णय लिए की अंतर राज्य सीमा से लगे नाके एवं चौक पोस्ट को आपस में मर्ज करना चाहिए। जिससे दोनों जिलों के पुलिस जवानों की कम संख्या में अधिक नाकाबंदी होगी। इसके साथ ही अगर किसी नाके पर कोई गाड़ी पकड़ी जाती है। उसमें यह तय करें कि पिछले वाले नाके ने उसे गाड़ी को क्यों नहीं पकड़ा। नहीं पकडऩे पर नाके वाले पर तैनात पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इन जिलों के डीसी, डीएम व एसपी शामिल
राजस्थान के उदयपुर, कोटा, बांसवाड़ा एवं उज्जैन संभाग के कमिश्नर एवं आईजी। वहीं मध्यप्रदेश के रतलाम, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच व राजस्थान के बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़ के कलेक्टर एसपी मौजूद थे।
हम आपस में समन्वय रखें
अधिकारियों ने चर्चा में सुझाव दिए कि शराब मूवमेंट पर अच्छे से फोकस करें। सभी नाकों पर एसएसटी टीम लगातार कार्रवाई करें। नाकों पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगे हो। शराब सेल आउट की जानकारी एक दूसरे को शेयर करें। शराब तस्करी की सूची भी आपस में शेयर करें। जहां अधिक शराब भंडारण होती है। उसको सर्च करें एवं कार्रवाई करें। किसी भी तरह से अब शराब मूवमेंट ना हो। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है। वही मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। इसलिए मध्य प्रदेश से लगी चैक पोस्ट पर सख्ती बरकरार रखी जाए। सांप्रदायिक स्थिति को प्रभावित करने के लिए भी लोगों के द्वारा मूवमेंट किया जाता है। उन पर कड़ी निगरानी रखें। 10 नवंबर से शराब सेल की हर दिन की निगरानी हो। जिसमे आबकारी अधिकारी स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन भी करें। मतदान के 48 घंटे पूर्व बॉर्डर पूरी तरह सील कर दी जाए।
ये भी पढ़ें : इस हेलिकॉप्टर से सिंधिया के किले में एंट्री करेंगे PM मोदी, रुकेंगे सिर्फ 2 घंटे
ये भी पढ़ें : राजस्थान समेत MP के पांच जिलों की सीमा छूती है ये आदिवासी बाहुल्य वाली विधानसभा सीट, होता है दिलचस्प मुकाबला