जुलाई में पूर्व विधायक ने उठाया था सवाल
बता दें कि,
मंदसौर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रतिमा पर धीरे-धीरे बढ़ रही दरार और क्षरण को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और भारत सरकार के पुरुतातत्व विभाग को टैग कर दिशा निर्देश देने एवं उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया था। हालांकि, उस समय मंदिर के मुख्य पुजारी राकेश भट्ट ने दावा किया था कि यह क्षरण और दरारे बहुत पुराने समय से है। पुजारी का मानना था कि जब से वह यहां पूजा कर रहे है तब से वह प्रतिमा को ऐसे ही देख रहे है।
यह भी पढ़े – समोसे पर शुरु हुए विवाद में दो गुटों के बीच तनाव, जमकर हुआ पथराव, जानें पूरा मामला मंदिर के पास बन रहा भव्य ‘लोक’
वहीँ दूसरी तरफ मंदिर के आस-पास ‘पशुपतिनाथ लोक’ बनाने की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। यह लोक दो चरणों में बनकर तैयार होगा। इसमें करीब 50 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। यहां अभी पहले चरण का काम चल रहा है। यही नहीं, मंदिर के पास से गुजरती शिवना नदी के शुद्धिकरण के लिए भी 29 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, पशुपतिनाथ की अष्टमुखी प्रतिमा चिकने, चमकदार व गहरे ताम्रवर्णीय आग्नेय पत्थर (copper-colored igneous stone) से बनी है। बताया जाता है कि दुनिया में भगवान शिव की यह ऐसी एकलौती प्रतिमा है।