scriptएमपी में ईद जुलूस से धर्मस्थल पर पथराव से मचा बवाल, पुजारी का सहयोगी घायल, पुलिस से भिड़े लोग | Stones thrown at Balaji temple at Nehru bus stand from Eid procession in Mandsaur | Patrika News
मंदसौर

एमपी में ईद जुलूस से धर्मस्थल पर पथराव से मचा बवाल, पुजारी का सहयोगी घायल, पुलिस से भिड़े लोग

Stones thrown at Balaji temple at Nehru bus stand from Eid procession in Mandsaur एमपी के मंदसौर में सोमवार को उस समय बवाल मच गया जब ईद मिलादुन्नबी के जुलूस से मंदिर पर पथराव किया गया।

मंदसौरOct 29, 2024 / 02:15 pm

deepak deewan

Stones thrown at Balaji temple at Nehru bus stand from Eid procession in Mandsaur

Stones thrown at Balaji temple at Nehru bus stand from Eid procession in Mandsaur

Stones thrown at Balaji temple एमपी के मंदसौर में सोमवार को उस समय बवाल मच गया जब ईद मिलादुन्नबी के जुलूस से मंदिर पर पथराव किया गया। पत्थर लगने से मंदिर के एक पुजारी घायल हो गए। इस घटना से लोग भड़क उठे और हजारों लोग एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे भी भिड़ गए। वारदात के बाद शहर का बाजार बंद हो गया है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर एसपी आनंद, एएसपी गौतम सिंह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है।
नेहरू बस स्टैंड से निकल रहे ईद के जुलूस में से किसी ने बड़े बालाजी मंदिर पर पत्थर फेंक दिया। इससे मंदिर में खड़ा पुजारी का एक सहयोगी घायल हो गया। मंदिर पर पत्थर फेंकने और पुजारी के सहयोगी के घायल हो जाने से लोग आक्रोशित हो गए।
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के साथ लोगों ने मंदिर के बाहर सड़क पर धरना दे दिया और नारेबाजी करने लगे। लोगों ने मंदिर पर पत्थर फेंकने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। इधर विवाद मचते ही शहरभर के बाजारों में अधिकांश दुकानों की शटर गिर गई।
मंदिर के पुजारी शरद द्विवेदी ने बताया कि ईद का जुलूस निकलते वक्त हम मंदिर में ही बैठे थे। तभी जुलूस में से किसी ने पत्थर फेंके। एक पत्थर मेरे पास बैठे सहयोगी के सिर में जा लगा जिससे खून बहने लगा। एक पत्थर मेरे पैर में भी लगा। इतना ही नहीं, जब हमने विरोध जताया तो पत्थरों के साथ चप्पलें भी फेंकी।
यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा

मंदिर पर पथराव से विवाद शुरु हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर ईद के जुलूस को सुरक्षित पहुंचाया। इस बीच बड़ी संख्या में एकत्रित लोग काफी देर तक पुलिस से बहस करते रहे। लोगों ने सड़क पर ही बैठकर हनुमान चालीसा पाठ करना शुरु कर दिया।
बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने धरना दिया। इस बीच एक बाइक में भी आग लगा दी गई। घटना के बाद शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं। इस बीच मंदिर के पुजारी की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसपी आनंद के अनुसार असामाजिक तत्वों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Hindi News / Mandsaur / एमपी में ईद जुलूस से धर्मस्थल पर पथराव से मचा बवाल, पुजारी का सहयोगी घायल, पुलिस से भिड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो