scriptएमपी के बुजुर्गों को धनतेरस पर मिलेगा पांच लाख का गिफ्ट, फ्री में होगा बीमा | mp news Elderly people of MP will get gift of Rs 5 lakh on Dhanteras insurance will be free | Patrika News
मंदसौर

एमपी के बुजुर्गों को धनतेरस पर मिलेगा पांच लाख का गिफ्ट, फ्री में होगा बीमा

MP News: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को एमपी को बड़ी सौगात देने जा रही है। जहां कई मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा।

मंदसौरOct 28, 2024 / 06:10 pm

Himanshu Singh

pm jay
MP News: मध्यप्रदेश को पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने जा रही है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 या उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य बीमा का शुभारंभ किया जा रहा है। जहां एमपी सहित 33 राज्यों के परिवारों को 5 लाख रूपए तक का फ्री स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।

3 मेडिकल कॉलेजों और 5 नर्सिंग कॉलेजों का होगा लोकार्पण


धनतेरस के दिन पीएम मोदी एमपी को 3 मेडिकल कॉलेज और 5 नर्सिंग कॉलेज देने जा रहे हैं। जिसका वह वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। सीएम मोहन यादव इस दौरान मंदसौर में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदीर के कार्यक्रम को देखते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

लाइव जुडे़गें पीएम मोदी


पीएम मोदी धनतेरस पर लाइव कार्यक्रम में मंदसौर में लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयरियां पूरी की जा चुकी हैं। मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव मंदसौर में रहेंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज कॉम्प्लेक्स में होगा। जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कल का दिन मंदसौर के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।

साढ़े चार करोड़ परिवारों को होगा बड़ा फायदा


आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाले स्वास्थ्य बीमा से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों का फायदा होने जा रहा है। जिसमें 6 करोड़ के करीब वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे। ट

बुजुर्गों के लिए बनेगा स्पेशल कार्ड


70 या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिको को एबी पीएम जेएवाई योजना के तहत एक स्पेशल कार्ड मिलेगा। जिसके द्वारा जेएवाई के अंदर जिन लोगों को पहले कवर मिल चुका है। उन्हीं बुजुर्गों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का अतिरिक्त कवर दिया जाएगा। यह केवल वरिष्ठों के लिए होगा।

Hindi News / Mandsaur / एमपी के बुजुर्गों को धनतेरस पर मिलेगा पांच लाख का गिफ्ट, फ्री में होगा बीमा

ट्रेंडिंग वीडियो