रविवार को धुंधडक़ा में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जब कांग्रेस उम्मीदवार परशुराम सिसोदिया कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो अचानक फूट-फूट कर रोने लगे और कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मेघवाल समाज से टिकट नहीं दिया तो मेघवाल समाज कांग्रेस को सपोर्ट नहीं करेगा। मेघवाल समाज से दो बार श्यामलाल जोकचंद को टिकट दिया। उनको जिताने का प्रयास किया। अभी कांग्रेस ने मेघवाल समाज से छह टिकट दिए है।
सुरजेवाला नहीं समझा पाए, आज नामांकन
मल्हारगढ़ सीट पर विरोध की जानकारी जैसे ही मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को लगी। उन्होंने कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद को भोपाल बुलाया था। वहां पर सुरजेवाला ने जोकचंद को समझाने का प्रयास किया। जोकचंद ने सर्वे रिपोर्ट से लेकर सभी तरह की बातें और कार्यकर्ताओं की इच्छा के बारे में बताया और टिकट बदलने की बात कही। कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने कहा कि मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से बात हुई थी। उन्होंने विचार करने की बात कही थी। अब तक कोई जवाब नहीं आया। मैं सोमवार को सुबह 10 बजे नामांकन दाखिल करने के लिए जाऊंगा। पिपलियामंडी मेरे कार्यालय से नामांकन के लिए समर्थकों के साथ जाऊंगा। गत चुनाव से इस चुनाव में गरोठ, सुवासरा सीट का परिदृ़श्य अब अलग नजर आया है। गरोठ सीट से उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद गत चुनाव बागी होकर लड़े सिंह सिसोदिया, कांग्रेस नेता किशन सिंह चौहान सहित अन्य नाराज नेता और उम्मीदवार सुभाष कुमार सोजतिया गत दिवस मिले। वापस में गिले शिकवे दूर कर कांग्रेस को जीतने का संकल्प लिया। वहीं सुवासरा और मंदसौर में अब तक कोई नाराजगी की सूचना नहीं है।