कई जिप्सी चालक और गाईडों का नंबर तक नहीं लग रहा है। वहीं, जांनकारों का कहना है कि, कान्हां नेशनल पार्क में पर्यटकों में कमी आने के दो कारण हैं। एक कारण तो ठंड भरा मौसम है, जिसने खुले इलाके में आने से पर्यटकों को रोक रखा है तो वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते भी पर्यटक वन्यप्राणियों के दीदार करने नहीं पहुंच रहे है।
यह भी पढ़ें- मजार पर नाराज हुईं बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर, बोलीं- ‘फुटपाथ हरा पोतकर चादर चढ़ाई है’
इस वजह से कम हुई पर्यटकों की आवाजाही, देखें वीडियो…
जानकारी के अनुसार, जनवरी के प्रथम पखवाड़े में कान्हा में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे। वन्यप्राणियों के दीदार करने के अलावा कान्हा में कुछ दिन रहकर परिवार सहित प्रकृति का आनंद भी लिया। विगत कुछ दिनों पहले यहां का मौसम तेजी से बिगड़ने लगा। तेज ठंड के बीच यहां बारिश भी हुई। इसी बीच कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी, जिसका असर कान्हा आने वाले पर्यटकों में भी दिखा और अचानक पर्यटकों की संख्या कम होने लगी।