scriptTiger Fight Rare Video : शावकों पर आया खतरा तो ढाल बन गई मां, बाघिनों में हुआ जोरदार युद्ध | Tiger Fight Rare Video in Kanha Tiger Reserve Mandla | Patrika News
मंडला

Tiger Fight Rare Video : शावकों पर आया खतरा तो ढाल बन गई मां, बाघिनों में हुआ जोरदार युद्ध

Kanha National Park : कान्हा नेशनल पार्क में बाघिनों के बीच हुए युद्ध का LIVE वीडियो आया सामने…

मंडलाMar 10, 2024 / 06:53 pm

Shailendra Sharma

tiger_fight_mandla.jpg

kanha tiger reserve

TIGER STATE MADHYA PRADESH : टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में आए दिन टाइगर रिजर्व से रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। ताजा वीडियो मंडला से सामने आया है जिसमें कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघिनों के बीच जोरदार युद्ध हुआ। जिसका वीडियो पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u65xk

 


बाघिनों के बीच लड़ाई का जो वीडियो सामने आया आया है वो कान्हा टाइगर रिजर्व के कान्हा मैदान का है जहां पहले से बाघिन नीलम अपने तीन शावकों के साथ पहले से मौजूदी थी। इसी दौरान दूसरी बाघिन मोहनी वहां पर पहुंच गई। मोहिनी नीलम के शावकों पर हमला करने वाली थी और इस बात को बाघिन नीलम भांप गई और बाघिन मोहिनी से भिड़ गई। इसके बाद दोनों में जमकर युद्ध हुआ और बाघिन नीलम के शावक यहां वहां भाग गए। जिस वक्त बाघिनों के बीच युद्ध हुआ तभी पर्यटकों ने ये वाक्या अपने कैमरों में कैद कर लिया।
यह भी पढ़ें

RARE VIDEO : जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे इंतजार करता रहा बाघ



युद्ध में बाघिन मां नीलम हुई घायल
बाघिनों के बीच हुए इस संघर्ष में बाघिन मां नीलम घायल हुई है। सैलानियों ने जब बाघिनों की लड़ाई की सूचना पार्क प्रबंधन को दी तो पार्क प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी हाथी दल के माध्यम से बाघिन नीलम की निगरानी के लिए पहुंचे। बाघिन नीलम का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया है। जिसमें पाया गया है कि बाघिन की चोट बहुत गहरी नहीं हैं। इसलिए उसे बेहोश कर उपचार की आवश्यकता नहीं है। नैसर्गिक रूप से उपचार हो रहा है। घायल बाघिन की लगातार निगरानी की जा रही है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u65xk

Hindi News / Mandla / Tiger Fight Rare Video : शावकों पर आया खतरा तो ढाल बन गई मां, बाघिनों में हुआ जोरदार युद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो