बाघिनों के बीच लड़ाई का जो वीडियो सामने आया आया है वो कान्हा टाइगर रिजर्व के कान्हा मैदान का है जहां पहले से बाघिन नीलम अपने तीन शावकों के साथ पहले से मौजूदी थी। इसी दौरान दूसरी बाघिन मोहनी वहां पर पहुंच गई। मोहिनी नीलम के शावकों पर हमला करने वाली थी और इस बात को बाघिन नीलम भांप गई और बाघिन मोहिनी से भिड़ गई। इसके बाद दोनों में जमकर युद्ध हुआ और बाघिन नीलम के शावक यहां वहां भाग गए। जिस वक्त बाघिनों के बीच युद्ध हुआ तभी पर्यटकों ने ये वाक्या अपने कैमरों में कैद कर लिया।
RARE VIDEO : जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे इंतजार करता रहा बाघ
युद्ध में बाघिन मां नीलम हुई घायल
बाघिनों के बीच हुए इस संघर्ष में बाघिन मां नीलम घायल हुई है। सैलानियों ने जब बाघिनों की लड़ाई की सूचना पार्क प्रबंधन को दी तो पार्क प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी हाथी दल के माध्यम से बाघिन नीलम की निगरानी के लिए पहुंचे। बाघिन नीलम का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया है। जिसमें पाया गया है कि बाघिन की चोट बहुत गहरी नहीं हैं। इसलिए उसे बेहोश कर उपचार की आवश्यकता नहीं है। नैसर्गिक रूप से उपचार हो रहा है। घायल बाघिन की लगातार निगरानी की जा रही है।
देखें वीडियो-