scriptदो ग्रामों के बीच तीन किमी का मार्ग अधूरा | Three km route between two villages incomplete | Patrika News
मंडला

दो ग्रामों के बीच तीन किमी का मार्ग अधूरा

शिकवा, शिकायतों के बाद भी मार्ग निर्माण अधूरा, जनपद घेराव करने की तैयारी

मंडलाDec 05, 2021 / 09:11 am

Mangal Singh Thakur

दो ग्रामों के बीच तीन किमी का मार्ग अधूरा

दो ग्रामों के बीच तीन किमी का मार्ग अधूरा

दो ग्रामों के बीच तीन किमी का मार्ग अधूरा
मंडला। विकासखंड नारायणगंज के ग्राम खैरी से पदमी तक का करीब तीन किमी मार्ग जर्जर हालत में है। दोनों ग्रामों के बीच दो क्षेत्रों में मार्ग बना हुआ है, और कुछ क्षेत्र में गिट्टी बिछी हुई है। वहीं कुछ मार्ग कच्चा है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आधे अधूरे मार्ग निर्माण के कारण बारिश के सीजन में लोगों का यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। बता दे कि खैरी ग्राम नेशनल हाईवे से लगा हुआ है और पदमी की दूरी करीब 5 किमी की है। ग्रामीणों ने मार्ग निर्माण और ग्राम में नलजल योजना संचालित करने के लिए कई बार प्रदर्शन कर चुके है। लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। अब ग्राम के लोग और भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन अब जनपद का घेराव करने की तैयारी कर रहे है।
जानकारी अनुसार नारायणगंज के ग्राम खैरी से पदमी तक मार्ग की हालत खराब है। साथ ही ग्राम पदमी में आज दिनांक तक नलजल योजना शुरू नहीं की गई। करीब पांच हजार की आबादी पांच हैंडपंप के भरोसे है। चाहे पीने का पानी हो या निस्तार का पानी या फिर निर्माण कार्य के लिए पानी हो, सब इन्हें हैंडपंप के भरोसे ही रहना पड़ता है। ग्राम पदमी में कुछ हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ है, जिससे हितग्राहियों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणोंं में पंचायत और प्रशासन पर नाराजगी दिखाते हुए कहां कि यदि ग्राम में सड़क और पानी की जल्द व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन करने मजबूर हो जाएगे।
ग्राम में नहीं है नलजल योजना :
ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल समस्या को लेकर ग्राम पंचायत की तरफ से किसी का ध्यान नहीं है, लापरवाही बरत रहे है। पेयजल समस्या के निराकरण के लिए अभी तक सर्वे भी नहीं किया गया है। वहीं ग्राम में पेयजल के लिए हैंडपंप ही एक वैकल्पिक साधन है। जिससे ग्रामीण खासे परेशान है। वही शासन द्वारा नल जल योजना का लाभ देने गांव-गांव जल जीवन योजना के अंतर्गत हर घर में पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन ग्राम पदमी के लोगों को इस योजना का भी लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है।

समस्या निराकरण के वजाय देते है अश्वासन :
ग्राम पदमी में सड़क और पानी की समस्या के लिये ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है। इस समस्या के लिये ग्रामीणों ने धरना, विरोध प्रदर्शन तक कर चुके है, बावजूद इसके समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। प्रतिवर्ष बारिश के सीजन में खैरी से पदमी के बीच का मार्ग दलदल बन जाता है। जिससे ग्राम के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विरोध करने के बाद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि नहीं जागते है। प्रशासन द्वारा सिर्फ ग्रामीणों को आश्वासन देकर तसल्ली दी जाती है, लेकिन समस्या के निराकरण का प्रयास नहीं किया जाता है। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष है।
जनपद का घेराव करने की तैयारी :
भारतीय आम नागरिक देश संघर्ष युवा संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि ग्राम की मुख्य समस्या सड़क और पानी की समस्या का निदान जल्द नहीं किया गया तो ग्राम व संगठन के लोग एकत्र होकर जनपद का घेराव करेंगे। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द ही ग्राम के मार्ग को बनाया जाए और ग्राम के हर घर में नलजल योजना के तहत कनेक्शन दिया जाए। जिससे ग्रामीणों को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।

Hindi News / Mandla / दो ग्रामों के बीच तीन किमी का मार्ग अधूरा

ट्रेंडिंग वीडियो