scriptप्राचीन मंदिर में स्थापित है दो जोड़ी राधा कृष्ण जी की प्रतिमा | Statue of two pair Radha Krishna ji is installed in the ancient temple | Patrika News
मंडला

प्राचीन मंदिर में स्थापित है दो जोड़ी राधा कृष्ण जी की प्रतिमा

मालगूजार पती पत्नी ने अलग-अलग स्थापित की थी प्रतिमाएं

मंडलाAug 30, 2021 / 07:57 pm

Mangal Singh Thakur

प्राचीन मंदिर में स्थापित है दो जोड़ी राधा कृष्ण जी की प्रतिमा

प्राचीन मंदिर में स्थापित है दो जोड़ी राधा कृष्ण जी की प्रतिमा

मंडला. माहिष्मती नगरी मंडला में पुरातन कलाकृतियों की भरमार है। राजा, रानी के महल विश्व विख्यात है। वहीं जिले में शक्ति पीठ, समेत प्राचीन मंदिर अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। ऐसा ही एक प्राचीन राधा कृष्ण का मंदिर ग्राम पुरवा में नर्मदा किनारे अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था। जहां दो जोड़ी राधाकृष्ण की प्रतिमा स्थापित हैं। इस मंदिर का निर्माण सन् 1883 में करिया गांव के मालगुजार गोधन पटेल कराया था। जहां साल भर भक्तों और पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। विशेष दिनों में भी भक्तो का तांता रहता है।
मंदिर के पुजारी उपेन्द्र पांडे ने बताया कि हमसे पहले हमारे पिता भीखम लाल पांडे सन 1987 से इस मंदिर की देख रेख और पूजन पाठ करते आ रहे है। सन 2005 में इनके देहांत के बाद इस मंदिर की जिम्मेदारी मुझे मिली है। पुजारी उपेन्द्र ने बताया की सन 1883 में मंदिर निर्माण के बाद इसमें मंडला जिले के करिया गांव के माल गुजार गोधन पटेल और उनक पत्नि ने अलग अलग राधा कृष्ण की दो जोड़ी मूर्ति की स्थापना कराई थी। जो आज भी स्थापित है। राधा कृष्ण की एक मूर्ति करीब 3 फिट और दूसरी मूर्ति 2 फिट की है।


बताया गया कि करीब 138 साल से इस मंदिर में जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। भजन, कीर्तन, अभिषेक समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। कृष्ण जन्म के मुहूर्त में पूरा क्षेत्र राधे कृष्ण की आवाज से गुंजायमान हो जाता है। शंख, घंटियों की धुन चारों तरफ सुनाई देती है। भक्त इनके दर्शन को आतुर रहते है। नर्मदा किनारे त्रिवेणी संगम में बने इस मंदिर का सौंदर्य भी देखते ही बनता है। मंदिर को नर्मदा के दूसरे छोर महारापुर संगम व राजराजेश्वरी वार्ड से भी देखा जा सकता है। मंदिर की पूजा अर्चना भले ही पूजारी का परिवार करता हो लेकिन देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को है। समय समय पर मरम्मत व रंगरोगन का कार्य भी किया जाता है।

Hindi News / Mandla / प्राचीन मंदिर में स्थापित है दो जोड़ी राधा कृष्ण जी की प्रतिमा

ट्रेंडिंग वीडियो