दिव्यांग की कराई शादी
रामप्रकाश ने बताया कि इनकी समिति की मदद से रहते हुए बच्चों में से एक दिव्यांग बच्चा था। कुछ वर्ष पूर्व ही वयस्क होने पर इनके परिवार ने उसकी शादी अन्य दिव्यांग युवती से कराई। आज दोनों सुखी दांपत्य जीवन यापन कर रहे हैं। रामप्रकाश बताते हैं कि आज भी उनका पूरा परिवार उस युवक को बहुत याद करता है।
छोटे रपटा में करते हैं भजन कीर्तन
रामप्रकाश का कहना है कि मां नर्मदा के छोटे रपटा पुल स्थित मंदिर में भजन कीर्तन करने का दायित्व समिति के बच्चों की टोली पर था। सभी वयस्क बच्चे जब अपने पैरों पर खड़े होकर अपने अपने क्षेत्र में आगे बढ़ गए और समिति बंद कर दी गई लेकिन रामप्रकाश के साथ रह रहे बच्चों की टोली आज भी छोटे रपटा पुल के मंदिर में भजन कीर्तन करने वाले अन्य बच्चों के साथ संगीत मंडली में शामिल है।