scriptनियमित संचालित हो बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम | Regularly operated BSW course | Patrika News
मंडला

नियमित संचालित हो बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम

छात्र-छात्राओं ने सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मंडलाFeb 06, 2019 / 07:54 pm

shivmangal singh

Regularly operated BSW course

नियमित संचालित हो बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम

मंडला। विकासखंड नारायणगंज अंतर्गत बीएसडब्ल्यू के छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। तहसीलदार को सौंपे अपने ज्ञापन में छात्रों ने बताया कि देश के विकास के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2015 से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की जन हितेषी योजनाओं के प्रचार प्रसार व आम जनता की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ ही आदिवासी एवं दौरान चल रहने वाले छात्र छात्राओं को नेतृत्व क्षमता वान बनाते हुए समुदाय का नेतृत्व ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक कर्तव्य जैसे आदर्श गुणों का अंत:करण करवाया जाता है। इस कक्षा का संचालन माह के प्रत्येक रविवार को विकासखंड में किया जा रहा था विधानसभा चुनाव के बाद 13 जनवरी से लगातार प्रदेश शासन की उदासीनता के चलते कक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। जिसके चलते आदिवासी छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। कक्षा स्थगित होने के कारण आयोजित होने वाली सत्र 2018-19 की परीक्षाएं भी आयोजित नहीं हो पा रही हैं। जिससे हम सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में हो रहा है। मुख्यमंत्री से छात्रों ने अपील की है कि कक्षाएं नियमित रूप से संचालित करने की दिशा में कार्य किया जाए। इसके साथ ही छात्रों ने कहा है कि 10 फरवरी तक नियमित रूप से कक्षाएं संचालित नहीं होती तो छात्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांति बर्मन, विमला वरकड़े, सुनीता, अनसूया, सीता वरकड़े, राजकुमारी मरावी, अवंती मरकाम, कौशल्या बर्मन, भुनेश्वरी सैयाम, सुशीला, यशोदा मार्को, संदीप परते, मनोज, गोमती, शकुंतला, भगवती, भानवती, मेघा, रुचि, द्रोपती, नीलू, गीता, सुनीता, सौम्या, पूनम, इंद्रा, कमलेश, रेखा, नीलू, भारत, दुर्गेश के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Hindi News / Mandla / नियमित संचालित हो बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो