scriptनितिन गडकरी की बड़ी घोषणा- कम होगा प्रदेश की सभी बसों का किराया | Nitin Gadkari's big announcement - fare of all buses will be reduced | Patrika News
मंडला

नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा- कम होगा प्रदेश की सभी बसों का किराया

प्रदेश की सभी बसों का किराया कम कर दो। मैं बसों को चलाने का तरीका बताउंगा

मंडलाNov 07, 2022 / 02:48 pm

Subodh Tripathi

नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा- कम होगा प्रदेश की सभी बसों का किराया

नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा- कम होगा प्रदेश की सभी बसों का किराया

मंडला. केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को मध्यप्रदेश पहुंचे, उन्होंने मंडला में 1261 रुपए की पांच परियोजनाओं के तहत निर्मित होने वाली 329 किलोमीटर की सडक़ें का भूमि पूजन किया गया। इसी दौरान उन्होंने कहा प्रदेश की सभी बसों का किराया कम कर दो।

केंद्रीय मंत्री ने मंडला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सभी बसों को इलेक्ट्रिक कर दीजिये, मैं इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का तरीका बताउंगा, उन्होंने इसी के साथ ये भी कहा कि बसों का किराया भी 25 प्रतिशत कम कर दीजिये, गडकरी बोले फूड ग्रेन से एथेनाल बनाया जा रहा है, इस कारण वाहन चलाने में पिछले साल ही करीब 40 करोड़ रुपए की बचत हुई है।

गडकरी की इन बातों से साफ पता चल रहा है कि वे मध्यप्रदेश में चलने वाली बसों को इलेक्ट्रिक करवाना चाहते हैं, ये बसें कम लागत में चलने से बसों का किराया भी कम हो जाएगा, इसलिए उन्होंने साफ कह दिया कि बसें इलेक्ट्रिक करने के साथ ही उनका किराया भी कम कर दीजिये, गडकरी की इस घोषणा से उन लोगों में खुशी नजर आई, जो हर दिन बसों से सफर करते हैं या अधिकतर बसों का सफर करते हैं।

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे, मंडला के कार्यक्रम के बाद वे जबलपुर के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें : फिर एक्टिव हुए आतंकी, NIA ने शहर की होटल से पकड़े सिमी के दो संदिग्ध

 

नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा- कम होगा प्रदेश की सभी बसों का किराया

पत्नी ने कहा है नर्मदा परिक्रमा के लिए, मुझे दीजिये प्रस्ताव

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नर्मदा एक्सप्रेस हाइवे का प्रस्ताव मुझे दीजिये, मैं उसके काम में गति ला दूंगा, उन्होंने ये भी बताया कि 5 ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे हम बना रहे है, मेरी पत्नी ने मुझे नर्मदा परिक्रमा करने के लिए कहा है, हमने अधिकतर धार्मिक स्थलों की सडक़ें बना दी है, तो अमरकंटक जहां से नर्मदा शुरू होती है वो कैसे छूटेगी।

Hindi News / Mandla / नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा- कम होगा प्रदेश की सभी बसों का किराया

ट्रेंडिंग वीडियो