scriptखाली प्लाट को बनाया कचरा घर, नालियों में बजबजा रही गंदगी | Garbage house made of empty plot, dirt playing in drains | Patrika News
मंडला

खाली प्लाट को बनाया कचरा घर, नालियों में बजबजा रही गंदगी

नियमित नही हो रही सफाई

मंडलाMar 26, 2022 / 11:51 am

Mangal Singh Thakur

खाली प्लाट को बनाया कचरा घर, नालियों में बजबजा रही गंदगी

खाली प्लाट को बनाया कचरा घर, नालियों में बजबजा रही गंदगी

मंडला. शहर में सफाई के लिए नगरपालिका कर्मचारियों की फौज है। इसके बाद भी शहर में जगह-जगह गंदगी का ढ़ेर लग रहा है। कर्मचारी ऊपरी सफाई करके चलते बनते हैं और नालियां जाम होने से समस्या होती है। इसके साथ सड़क के किनारे रखा कूड़े का समय से निस्तारण न होने से नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 12 के पीडब्लूडी कॉलोनी जल संयत्र के करीब खाली प्लाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नियमित सफाई ना होने से पन्नी, प्लास्टिक कचरा का ढेर लगा हुआ है। स्थानीय जनों का कहना है कि खाली प्लाट जिसका है वे भी समय-समय पर आते हैं लेकिन सफाई कराने रूचि नहीं दिखाते। आवागमन में राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं क्षतिग्रस्त नालियों में भी गंदगी भरी पड़ी है। जिससे दुर्गंध एवं बदबू राहगीर को परेशान कर रही है। नालियों में कचरा का ढेर होने से नाली जाम हो गई है जिसके कारण पानी एकत्रित हो गया है नालियों में पन्नी, प्लास्टिक, कूड़ा, कचरा से नाली जाम पड़ी हुई यहां नियमित सफाई न होने के कारण यह तरह की स्थिति निर्मित होती है। नगर पालिया के कर्मचारी ऊपरी-ऊपरी सफाई करके कचरा को नालियों में ही डाल देते हैं। वार्डवासियों का कहना है कि नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा यहां नियमित सफाई नही की जा रही है जिससे यह स्थिति दिखाई दे रही है। नाली में पानी जमा रहता है। कूड़ा-कचरा से जलनिकासी बाधित होती रहती है। रात्रि के समय असामाजिक तत्व शराब की बोतल फेंक जाते हैं। कई बार वार्डवासियों ने इसकी शिकायत भी की है।
इनका कहना-
पीडब्लूडी कॉलोनी के पास नाली निर्माण का कार्य स्थानीय ठेकेदार द्वारा किया गया है। जो कुछ ही समय में क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं कर्मचारी भी सफाई नहीं करते है। मैने संबंधित जिम्मेदारों को सफाई के लिए कहा है।
कोमल कछवाहा, वार्ड पार्षद
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड
यहां खाली प्लॉट से बदबू आती है, यहां नियमित सफाई न होने से बीमारियों का भी डर बना रहता है। नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा व्यवस्थित रूप से सफाई नहीं की जाती, कचरा को नाली में ही डाल दिया जाता है।
प्रताप कछवाहा, वार्ड वासी,
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड
नालियों में कचरा एकत्रित होने से नाली जाम हो गई है। जिससे नाली का पानी सड़को तक आ जाता है। मच्छर भी पनप रहे हैं। आने जाने में राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सागर कछवाहा, वार्ड वासी,
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मंडला
रोजाना यहां खाली प्लाट में नशेडिय़ो का जमावड़ा बना रहता है। जिसके चलते यहां गंदगी रोजना होती है, संबंधित लोगों से चर्चा की है जल्द ही वार्ड वासियों द्वारा प्रशासन को शिकायत की जाएगी।
विशाल बैगा, वार्डवासी,
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मंडला

Hindi News / Mandla / खाली प्लाट को बनाया कचरा घर, नालियों में बजबजा रही गंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो