scriptकिसान की बेटी बनी प्रदेश की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी | Farmer's daughter became the first professional football player of the | Patrika News
मंडला

किसान की बेटी बनी प्रदेश की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी

अंतरा ने गोकुलम फुटबॉल क्लब केरला के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया साइन

मंडलाNov 20, 2022 / 11:56 am

Mangal Singh Thakur

किसान की बेटी बनी प्रदेश की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी

किसान की बेटी बनी प्रदेश की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी

मंडला. जिले के किसान की बेटी ने मप्र की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा है। आदिवासी बहुल्य जिले के ग्रामीण क्षेत्र मोहगांव की 17 वर्षीय अंतरा धुर्वे की यह सफलता दूसरी बालिकओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी। अंतरा मोहगांव के पिछड़े गांव पतादेही के आदिवासी परिवार से है। जहां लोग पूरे परिवार के साथ मजदूरी के लिए पलायन कर जाते हैं। अंतरा के पिता रणमत सिंह धुर्वे एक छोटे से किसान हैं खेती किसानी के अलावा मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। अंतरा की इस सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। जानकारी के अनुसार अंतरा अंतरा धुर्वे मॉडल स्कूल मुंगवानी मोहगांव और नर्मदा वैली फुटबॉल एकेडमी (मृदा एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी) की छात्रा रही है। पिछले 4 साल से फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही है।

खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल

अंतरा जहां खेल में अव्वल रही वहीं पढ़ाई में भी पीछे नहीं थी। 12वीं में अच्छे अंक के साथ सफलता हासिल की है। नर्मदा वैली फुटबॉल एकेडमी मोहगांव में 110 छात्र-छात्राआें को फुटबॉल के लिए प्रशिक्षित कर रही है। जिसमें 60 छात्राएं है। उन्हीं में से एक अंतरा ने फुटबॉल में अपना नाम रोशन कर रही है। हाल ही में अंतरा महाराष्ट्र टीम के लिए टॉप 30 में शामिल रही। जिसे मुबई में प्रशिक्षण भी दिया गया। मृदा एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष प्रिया नादकरनी एवं सचिव दिग्विजय सिंह ने बताया कि अंतरा धुर्वे न केवल मंडला की पर पूरे मध्य प्रदेश की प्रथम प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी बनी। अंतरा धुर्वे जो कि केवल 17 साल की है नवंबर में एक लंबे चयन प्रक्रिया के बाद गोकुलम फुटबॉल क्लब केरला के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। गोकूलम महिला फुटबॉल में देश का सबसे बड़ा क्लब है, जो पिछले साल इंडियन वूमेन लीग का चैंपियन बना था। मंडला से पहले केरला लड़कियां केवल मजदूरी के लिए जाती थी और इस प्रक्रिया को अंतरा ने अब तोड़ दिया है। अब वो मंडला का नाम न केवल केरला में बल्कि पूरे देश में मशहूर कर सकती है। एक प्रोफेशनल फुटबॉलर के रूप में, नर्मदा वैली फुटबॉल एकेडमी की ये पहली छात्रा है। जल्द ही वो देश के लिए ब्लू जर्सी भी पहनेंगी। अंतरा मंडला की फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए आज एक उदाहरण बन गईं है। अंतरा ने इस सफला पर नर्मदा वैली फुटबॉल एकेडमी के साथ ही माता रमिया बाई एवं पिता रणमत सिंह धुर्वे को श्रेय दिया है। मॉडल स्कूल प्रिंसिपल आरएस तेकाम, मोहगांव बीआरसी दीपक कछवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार तेकाम और खेल विभाग से पंकज उसराठे ने अंतरा की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।

Hindi News / Mandla / किसान की बेटी बनी प्रदेश की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो