scriptग्रामीणों की हर तरह की समस्या में करें सहयोग | Cooperate in all kinds of problems of villagers | Patrika News
मंडला

ग्रामीणों की हर तरह की समस्या में करें सहयोग

ग्रामीणों ने चिकित्सा शिविर का उठाया लाभ

मंडलाMar 06, 2024 / 01:12 pm

Mangal Singh Thakur

ग्रामीणों की हर तरह की समस्या में करें सहयोग

ग्रामीणों की हर तरह की समस्या में करें सहयोग

मंडला @ पत्रिका. बी 7 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा ग्राम पंचायत इन्द्री के अंतर्गत ग्राम मुरकुटा में 07 वी वाहिनी के कमाण्डेंट कपिंग गिल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम मुरकुटा, मरगांव, इन्द्री, चन्दगांव, भीम डोंगरी, भाई बहन नाला इत्यादी ग्राम के ग्रामीणों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी 07 वी वाहिनी केरिपुबल राजेश्वर सिंह यादव, सहायक कमांडेंट संतोष कुमार, चिकित्सीय टीम 07 वी वाहिनी, सिविल चिकित्सक सीबीएमओ डा दिलीप अहिरवार, डॉ उडेशिया, डॉ त्रिवेणी मेशराम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई, पैरामेडिकल स्टाफ खलोरी, सिविल पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय एसएचओ, थाना मोतीनाला एवं इन्दी पंचायत के मुखिया ललती धुर्वे, राजकुमार अहिरवार, उत्तम लाल, दुर्गा धुर्वे, भागवत प्रसाद समेत गांव से आए ग्रामीण जन मौजूद रहे। बता दे कि स्वास्थ्य शिविर में ग्राम मुरकुटा एवं आसपास के ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचए परिक्षण किया गया। जांच के बाद दवा का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान कमाण्डेंट 07 वी वाहिनी ने बताया गया कि केरिपु बल इस क्षेत्र के ग्रामीणो की हर तरह की समस्या में सहयोग करेगी एवं भारत सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 07 बटालियन केरिपु बल स्थानीय क्षेत्र के लोगो के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

स्वास्थ्य शिविर कार्यकम के समापन पर 07 वी वाहिनी के कमाण्डेंट कपिंग गिल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा।

मंडला @ पत्रिका. बी 7 वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा ग्राम पंचायत इन्द्री के अंतर्गत ग्राम मुरकुटा में 07 वी वाहिनी के कमाण्डेंट कपिंग गिल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम मुरकुटा, मरगांव, इन्द्री, चन्दगांव, भीम डोंगरी, भाई बहन नाला इत्यादी ग्राम के ग्रामीणों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी 07 वी वाहिनी केरिपुबल राजेश्वर सिंह यादव, सहायक कमांडेंट संतोष कुमार, चिकित्सीय टीम 07 वी वाहिनी, सिविल चिकित्सक सीबीएमओ डा दिलीप अहिरवार, डॉ उडेशिया, डॉ त्रिवेणी मेशराम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई, पैरामेडिकल स्टाफ खलोरी, सिविल पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय एसएचओ, थाना मोतीनाला एवं इन्दी पंचायत के मुखिया ललती धुर्वे, राजकुमार अहिरवार, उत्तम लाल, दुर्गा धुर्वे, भागवत प्रसाद समेत गांव से आए ग्रामीण जन मौजूद रहे। बता दे कि स्वास्थ्य शिविर में ग्राम मुरकुटा एवं आसपास के ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचए परिक्षण किया गया। जांच के बाद दवा का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान कमाण्डेंट 07 वी वाहिनी ने बताया गया कि केरिपु बल इस क्षेत्र के ग्रामीणो की हर तरह की समस्या में सहयोग करेगी एवं भारत सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 07 बटालियन केरिपु बल स्थानीय क्षेत्र के लोगो के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

स्वास्थ्य शिविर कार्यकम के समापन पर 07 वी वाहिनी के कमाण्डेंट कपिंग गिल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा।

Hindi News/ Mandla / ग्रामीणों की हर तरह की समस्या में करें सहयोग

ट्रेंडिंग वीडियो