पहले 150 खंभे टूटे
विद्युत व्यवस्था ध्वस्त होने के बारे में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता कार्यालय से जानकारी दी गई कि अत्यधिक आंधी तूफान और वर्षा होने से कई पेड़ पौधे टूटकर विद्युत लाईन के ऊपर गिर रहे हैं तथा विद्युत लाईन कहीं उखड़ रही है तो कहीं टूट रही है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने का कारण बताया गया है कि 7 जून को तेज हवा में 150 खंभे एवं 12 जून 2019 को 67 खंभे टूट गए थे जिन्हें सुधार कर लाईन चालू की गई थी।
बिजली विभाग सुधार में लगा
विभाग से जानकारी दी गई है कि वर्तमान में नैनपुर क्षेत्र के समनापुर जामगांव, बीजेगांव, क्षेत्र में एलटी लाईन के 11 पोल, पिन्डरई जामगांव धर्राची क्षेत्र के एलटी लाईन के 9 पोल एवं इन्सुलेटर , खटिया मोचा क्षेत्र में एलटी लाईन के 5 खंभे डीपी सहित टूट गए हैं। निवास में पिपरिया, कुहानी, मोहगांव, मसूर घुघरी, में 11 खंभे तथा हीरापुर, मानेगांव मनेरी क्षेत्र में एलटी लाईन के 7 खंभे बबलिया के जंगलिया क्षेत्र में एलटी लाईन के 4 खंभे तथा इंसूलेटर भी टूट गए हैं। पदमी क्षेत्र में 1 ट्रांसफार्मर डीपी 4 खंभे चौगान क्षेत्र में बडी लाईन के 9 खंभे एवं एलटी लाईन के 5 खंभे, कटरा सेमरखापा क्षेत्र में एलटी लाईन के 3 खंभे बकौरी क्षेत्र में एलटी लाईन के 7 खंभे बिलगढ़ा क्षेत्र में एलटी लाईन के 10 खंभे टूट गऐ हैं। घुघरी के देवहरा क्षेत्र एलटी लाईन के 8 खंभे, मलवाथर क्षेत्र के 3 खंभे, 11 इंसुलेटर टूट गए हैं। मवई विकासखंड भाई-बहन नाला क्षेत्र के एलटी लाईन के 7 खंभे, चंदगांव क्षेत्र के 11 खंभे, मुरकुटा क्षेत्र के 8 खंभे मोतीनाला क्षेत्र के 10 खंभे, खलोड़ी क्षेत्र के 7 खंभे एवं 18 इंसुलेटर टूट गए हैं। जिनमें सुधार कार्य जारी है।