अनुसूचित जनजाति वर्ग में मिला प्रथम स्थान
मंडला•Sep 11, 2022 / 10:55 am•
Mangal Singh Thakur
राज्य स्तरीय नीट परीक्षा में भावना ने मारी बाजी
मंडला. एमपी आंकाक्षा योजना नीट यूजी का परीक्षा परिणाम हाल में घोषित किया गया है। जिसमें मवई ब्लॉक के मसना ग्राम में रहनी वाली भावना चंदरनिया ने अनुसूचित जनजाति वर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भावना के पिता मोहन चंदरनिया ग्राम पंचायत सचिव हैं तथा माता सरस्वती चंदरनिया शासकीय सेवक हैं। भावना चंदरनिया धुर्वे विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय से आती हैं। जो एमबीबीएस की नीट परीक्षा में राज्य स्तरीय आकांक्षा योजना के तहत प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा एमबीबीएस रैंक में 5484 प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ समस्त मवई वासियों एवं समस्त बैगा समाज का नाम रोशन किया है। बैगा आदिम जनजाति समाज विकास एवं कल्याण संघ ने इनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।
Hindi News / Mandla / राज्य स्तरीय नीट परीक्षा में भावना ने मारी बाजी