38 सालों से स्कूल हो रहा संचालित
बताया गया कि वर्ष 1984 में स्कूल का निर्माण हुआ था। 38 साल बाद भी भवन को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। पूर्व से ही विद्यालय में दूरदराज के कई गांवों के छात्र अध्ययन करने के लिए आते हैं और बेहतर शिक्षा प्राप्त करते हैं। लेकिन आज यह विद्यालय अपनी दुर्दशा पर रो रहा है।
3 कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त उमा उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव में कक्षा संचालन के लिए 6 कमरे हैं जिसमें से 3 कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। मात्र दो कमरों में कक्षा 9 से 10 तक के बच्चे अध्ययन कार्य करते हैं, एक कमरे में जहां कक्षा 11वी से 12वीं तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं। कुछ कक्षाओं को मजबूरन बरामदा में बैठा कर शिक्षा दी जा रही है। स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से अभिभावकों में डर का माहौल है। बच्चों को विद्यालय भेजने में संकोच कर रहे हैं। भवन क्षतिग्रस्त होने से अभिभावकों में डर का माहौल है। वहीं कई लोगों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजना भी बंद कर दिया है। इससे विद्यालय की छात्र संख्या में गिरावट आ रही है।