scriptजर्जर स्कूल भवन पर नही दिया जा रहा ध्यान | Attention is not being paid to the dilapidated school building | Patrika News
मंडला

जर्जर स्कूल भवन पर नही दिया जा रहा ध्यान

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

मंडलाSep 08, 2022 / 07:39 pm

Mangal Singh Thakur

जर्जर स्कूल भवन पर नही दिया जा रहा ध्यान

जर्जर स्कूल भवन पर नही दिया जा रहा ध्यान

मंडला. ब्लॉक मुख्यालय में हीउस्कूल भवनाें की स्थिति ठीक नहीं है। ब्लॉक मुख्यालय के बेहतर सुविधा वाले स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिया गया है। लेकिन नाम देने के बाद से ही स्कूलों की सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं भवन की स्थिति ही बदहाल होती जा रही है। जानकारी के अनुसार विकास खंड मुख्यालय मोहगांव में स्थिति उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन मोहगांव में बने कमरों की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। छत कब गिर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन, छत के नीचे बैठकर सैकड़ों की संख्या में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। मासूम बच्चों की जिंदगी पर खतरे का संकट मंडरा रहा है। शिक्षा विभाग के अफसरों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

38 सालों से स्कूल हो रहा संचालित

बताया गया कि वर्ष 1984 में स्कूल का निर्माण हुआ था। 38 साल बाद भी भवन को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। पूर्व से ही विद्यालय में दूरदराज के कई गांवों के छात्र अध्ययन करने के लिए आते हैं और बेहतर शिक्षा प्राप्त करते हैं। लेकिन आज यह विद्यालय अपनी दुर्दशा पर रो रहा है।

3 कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

उमा उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव में कक्षा संचालन के लिए 6 कमरे हैं जिसमें से 3 कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। मात्र दो कमरों में कक्षा 9 से 10 तक के बच्चे अध्ययन कार्य करते हैं, एक कमरे में जहां कक्षा 11वी से 12वीं तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं। कुछ कक्षाओं को मजबूरन बरामदा में बैठा कर शिक्षा दी जा रही है। स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से अभिभावकों में डर का माहौल है। बच्चों को विद्यालय भेजने में संकोच कर रहे हैं। भवन क्षतिग्रस्त होने से अभिभावकों में डर का माहौल है। वहीं कई लोगों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजना भी बंद कर दिया है। इससे विद्यालय की छात्र संख्या में गिरावट आ रही है।

Hindi News / Mandla / जर्जर स्कूल भवन पर नही दिया जा रहा ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो