scriptफुल्की और आइसक्रीम खाकर 60 लोग हुए बीमार, बिक्री पर लगी रोक | 60 people fell ill after eating phulki ice cream sale banned | Patrika News
मंडला

फुल्की और आइसक्रीम खाकर 60 लोग हुए बीमार, बिक्री पर लगी रोक

एकाएक फूड प्वाइजनिंग के मामले सामने आने के बाद कलेक्टर खुद बीमारों और उनके परिजन से हाल चाल जानने जिला अस्पताल पहुंची।

मंडलाOct 24, 2022 / 01:28 pm

Faiz

News

फुल्की और आइसक्रीम खाकर 60 लोग हुए बीमार, बिक्री पर लगी रोक

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिला मुख्यालय और नारायणगंज विकासखंड के मंगलगंज, चिरईडोंगरी, गढार, कोंड्रा, सहजनी, लालपुर, भावल गांवों में फुल्की खाने से करीब 30 बच्चे, बुजुर्ग और युवा फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। इन सभी को नारायण गंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया है। हालांकि, इनमें से कुछ मरीजों की हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, अब तक फूड प्वाइजनिंग से बच्चे और बड़े मिलाकर 60 लोग बीमार हो चुके हैं।

बताया जा रहा है कि, मंडला के राधा कृष्णन वार्ड में भी फूड प्वाइजनिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं। अचानक एकाएक फूड प्वाइजनिंग के मामले सामने आने के बाद कलेक्टर खुद बीमारों और उनके परिजन से हाल चाल जानने जिला अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने सभी को उचित इलाज देने के सीएमएचओ को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में फुल्की चाट पर जांच रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध लगा दिया है।

News

इसी के साथ कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देश पर जिलेभर में फुल्की बेचने वालों की सर्चिंग अभियान भी शुरु कर दिया गया है। 21 और 22 अक्टूबर को फुल्की खाने से बीमार हुए लोगों के बताए अनुसार फुल्की बनाने वालों की सर्चिंग की जा रही है, जिसमें पाया गया कि रिलाइंस पेट्रोल पंप के पीछे 6-7 परिवार रहते हैं, जो मूलरूप से जालौन उरई उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये लोग पूरे जिले में फुल्की, आईस्क्रीम आदि का मौसमी व्यवसाय करते हैं। पूछताछ में मकान मालिक के पास कोई पहचान पत्र भी नहीं मिले।

 

चुनावी रंजिश के विवाद में महिला की मौत – See Video

Hindi News / Mandla / फुल्की और आइसक्रीम खाकर 60 लोग हुए बीमार, बिक्री पर लगी रोक

ट्रेंडिंग वीडियो