बेवर थाना क्षेत्र के गांव दिवरनिया में 16 साल के छात्र गौतम का शव गांव के लाल सिंह के मकान में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। छात्र के आत्महत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन सभी मौके पर पंहुचे।
गांव के लोगों ने शव को पंखे से उतारकर नीचे रखा और उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो छात्र की जेब से एक सुसाइड नोट मिला।
मौत का सही कारण जानने के लिए मृतक के भाई विपिन कुमार ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर पुलिस को तहरीर दी है।
छात्र की आत्महत्या में प्रेम प्रसंग का मामला होने की चर्चा रही। वहीं परिजनों ने लाल सिंह के घर वालों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि छात्र का गांव की लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सुसाइड से पहले छात्र गांव की ही एक किशोरी के साथ छिबरामऊ में ही नुमाइश देखने गया था देर रात लौटा था।
इसके बाद उसने सुसाइड नोट लिखा और फिर फंदे से लटक गया। अगले दिन जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो छात्र के शव को पंखे से नीचे उतारा गया।