फिरोजाबाद लोकसभा चुनाव में शिवपाल यादव के चुनाव प्रचार में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले नेता नीरज यादव ने बताया कि नेता जी शिवपाल यादव से उनकी बात हुई। जो खबर उनके बारे में सपा में वापसी की मिल रहीं थीं, उस पर उन्होंने पूछा तो शिवपाल यादव ने मुस्कराते हुये कहा कि जो भी निर्णय होगा, सभी से बातचीत करके होगा। आप लोगों को बिना बताये कुछ भी नहीं होगा। अब शिवपाल यादव की इस मुस्कराहट के पीछे क्या राज है, इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता भी हैरान हैं।
सैफई से शिवपाल यादव दिल्ली के लिये रवाना हुये। बताया ये जा रहा था, कि रात्रि आठ बजे 8 बजे लखनऊ में बैठक होने जा रही है। इस बैठक में अखिलेश, मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल यादव भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों की मानें तो ये बैठक रात्रि में होने की संभावना है।