यह घटना मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की एक किशोरी घिनौनी हरकत का शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता कुछ दिन पहले मवेशियों के लिए चारा लेने जा रही थी। तभी अचानक आरोपी ने उसे पकड़ लिया और तमंचा दिखाकर झाड़ियों में खींच ले गया।
झाड़ियों में जाने के बाद वहां किशोरी को डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाकर अपने कुछ दोस्तों को भी भेजा। साथ ही पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो गोली मार दूंगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।