scriptMainpuri News: मैनपुरी की ‘गालीबाज’ जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का वीडियो वायरल, क्या बोल रहीं थी ‘मैडम’? | Mainpuri Jail Superintendent Komal Mangalani Video viral | Patrika News
मैनपुरी

Mainpuri News: मैनपुरी की ‘गालीबाज’ जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का वीडियो वायरल, क्या बोल रहीं थी ‘मैडम’?

Mainpuri News: मैनपुरी की ‘गालीबाज’ जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जेल अधीक्षक सिपाही को फटकार लगाते हुए अपशब्द कह रही हैं। डीजी जेल ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

मैनपुरीMay 07, 2023 / 01:31 pm

Vishnu Bajpai

Mainpuri Jail Superintendent Komal Mangalani Video viral
Mainpuri News: मैनपुरी की ‘गालीबाज’ जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जेल अधीक्षक सिपाही को फटकार लगाते हुए अपशब्द कह रही हैं। डीजी जेल ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। यह वीडियो 14 अप्रैल का बताया जा रहा है। मैनपुरी की जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी को आंबेडकर जयंती के मौके पर जेल लाइन में हुए कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं दिखीं तो उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को फटकार लगानी शुरू कर दी। इस दौरान जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया। इस घटना का किसी पुलिसकर्मी ने ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला डीजी जेल तक पहुंचा तो उन्होंने जांच का आदेश दे दिए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक सहारनपुर अमिता दुबे को इसकी जांच सौंपी गई है। पत्रिका उत्तर प्रदेश इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल, 14 अप्रैल को मैनपुरी जिला जेल में आंबेडकर जयंती मनाई गई थी। बंदियों, जेल प्रशासन के लिए यहां विचार गोष्ठी और विशेष भोजन का कार्यक्रम किया गया था। इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी पहुंची और उन्होंने कार्यक्रम के भव्य न होने पर नाराजगी जताई और कहा कि अंबेडकर ने सब लोगों के लिए बहुत अच्छा काम किया।
यह भी पढ़ें

अतीक का बमबाज गुड्डू मुस्लिम यहां मिला, कुख्‍यात अपराधी दे रहा है साथ

लेकिन जेल के कुछ लोग उनके कार्यक्रम में सहयोग नहीं कर रहे। उन्होंने ये भी कह दिया कि पुलिसकर्मी बंदियों को थप्पड़ मारकर 50-100 रुपये वसूल लेते हैं, लेकिन अंबेडकर के कार्यक्रम के लिए उनके पास 100-200 रुपये नहीं हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kqgix
सिपाही पर होनी चाहिए कार्रवाई
बड़ी बात ये है कि जिस सिपाही ने ये वीडियो बनाया और वायरल कराया उसने जेल के नियमों को तोड़ा है। निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए ऐसा लोगों का कहना है। वहीं जिला जेल में जेल अधीक्षक की इस फटकार का वीडियो शनिवार को मैनपुरी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी ने सफाई दी, कहा कि उनका मकसद भव्य कार्यक्रम का था। कार्यक्रम अपेक्षित नहीं हुआ तो उन्होंने असहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों को चेताया था। किसी से अभद्रता करना उनका मकसद नहीं था।
यह भी पढ़ें

भाजपा के हरदोई जिला संयोजक ने दोनों हाथ की नसें काटीं, व्हाट्सएप ग्रुप में डाला सुसाइड नोट

वायरल वीडियो की जांच के आदेश
डीजी जेल एसएन साबत ने मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी के वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे को वायरल वीडियो की जांच के लिए नामित किया गया है। जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का यह वीडियो जेल परिसर में आंबेडकर जयंती पर आयोजित किसी समारोह का है।
यह भी पढ़ें

10 फिट दूर गिरा बस की छत का हिस्सा, 5 बारातियों की मौत से मातम में बदलीं शादी की खुशियां

इस वीडियो में जेल अधीक्षक पुलिसकर्मियों पर भड़की हुई दिख रही हैं। वह उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करती नजर आ रही हैं। डीजी जेल सत्‍य नारायण साबत ने कहा कि मैनपुरी जेल का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित है। जेल अधीक्षिका सहारनपुर को जांच अधिकारी बनाया गया है। उनकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।

Hindi News / Mainpuri / Mainpuri News: मैनपुरी की ‘गालीबाज’ जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का वीडियो वायरल, क्या बोल रहीं थी ‘मैडम’?

ट्रेंडिंग वीडियो