scriptUP By Election 2024: यूपी उपचुनाव की नई तारीख पर बोलीं डिंपल यादव, रणनीति के तहत हुआ बदलाव | UP By Election 2024 date change Dimple Yadav said change in strategy | Patrika News
मैनपुरी

UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव की नई तारीख पर बोलीं डिंपल यादव, रणनीति के तहत हुआ बदलाव

UP By Election 2024: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की नई तारीख जारी की है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का रिएक्शन सामने आया है।

मैनपुरीNov 05, 2024 / 09:18 am

Sanjana Singh

Dimple Yadav

Dimple Yadav

UP By Election 2024: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख को बदल दिया है। इन सभी सीटों पर अब 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस बीच, मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी।

संबंधित खबरें

‘रणनीति के तहत चुनाव की तारीखों में किया बदलाव’

सपा सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं समझती हूं कि देश में गठबंधन मजबूत हो रहा है और यूपी तथा महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी अच्छी सीटें निकालने की स्थिति में है। मेरा मानना है किसी ना किसी रणनीति के तहत ही चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। अगर उत्तर प्रदेश में पहले विधानसभा चुनाव हो जाएंगे तो यहां के नेता महाराष्ट्र में जाकर प्रचार करेंगे और यह लोग इस बात को बखूबी जानते हैं, इसलिए चुनाव की तारीख बदलने में यह बात अहम हो सकती है।”
यह भी पढ़ें

यूपी उपचुनाव की तारीख में बदलाव, अब 20 नवंबर को होगी वोटिंग

‘देश की गंगा-जमुनी तहजीब को लोग तहस-नहस करना चाहते हैं’

डिंपल यादव ने प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में मुसलमानों के दुकान नहीं लगाने पर कहा, “आज के समय में लोग जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं और उनकी जो मानसिकता है, वह सिर्फ समाज को बांटना चाहते हैं। मेरा मानना है कि हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब को यह लोग तहस-नहस करना चाहते हैं, क्योंकि यह लोग नहीं समझते हैं कि समाज में कोई भी एक वर्ग अगर पिछड़ा रह जाता है तो इससे पूरे देश का नुकसान होता है। आज तक इस तरह की बातें कभी नहीं की गई है। आज यह लोग संविधान के विरुद्ध बातें कर रहे हैं, क्योंकि यह नहीं चाहते हैं कि देश संविधान से चलें बल्कि वह अपने मन और मनमानी से देश को चलाना चाहते हैं।”
यह भी पढ़ें

Rahul Gandhi का रायबरेली दौरा आज, विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

20 नवंबर को होगा चुनाव

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उपचुनाव की तारीखों को बदला है। चुनाव आयोग के मुताबिक, केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को होंगे। यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें सीसामऊ, फूलपुर, करहल, मझवां, कटेहरी, गाजियाबाद सदर, खैर, कुंदरकी और मीरापुर सीट शामिल है।

Hindi News / Mainpuri / UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव की नई तारीख पर बोलीं डिंपल यादव, रणनीति के तहत हुआ बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो