15 नवंबर को मनेगी देव दिवाली
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, दिवाली के करीब 15 दिन बाद कार्तिक की पूर्णिमा को देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने इस दिन त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था। इसलिए, देव दीपावली का त्यौहार शैतान पर भगवान शिव की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह त्योहार भगवान शिव के पुत्र भगवान कार्तिकेय की जयंती पर भी मनाया जाता है। इन राज्यों में रहेगी छुट्टी
RBI की लिस्ट के मुताबिक, 15 नवंबर को न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश,
राजस्थान, जम्मू, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। किसी भी भ्रम की पुष्टि के लिए माता-पिता और छात्र स्कूल और विश्वविद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, कर्मचारी अपने कार्यालय से पुष्टि ले सकते हैं।
20 नवंबर को 9 जिलों में अवकाश
दरअसल, उत्तर प्रदेश में फूलपुर,
गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर मतदान होना है। यह मतदान 20 नवंबर को होगा। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने इन सभी सीटों पर 20 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा की है।