scriptमहराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा…पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, तीन युवकों की मौत | Painful road accident in Maharajganj… Car smashed into pieces after colliding with a tree, three youths died | Patrika News
महाराजगंज

महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा…पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, तीन युवकों की मौत

शनिवार को महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। रात करीब 11 बजे हये इस हादसे में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

महाराजगंजJan 19, 2025 / 05:24 pm

anoop shukla

महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शनिवार की आधी रात हुआ जब एक अनियंत्रित कार पेड़ में टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक निचलौल से बजहा जा रहे थे कि यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें

अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ी अनियंत्रित बाइक, छह गंभीर रूप से घायल…दो बच्चियां झुलसी

सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

मृतकों में एक युवक बजहा उर्फ अहिरौली गांव के राजी टोला का निवासी था और दो युवक उसकी रिश्तेदारी के कुशीनगर जिले के निवासी थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को निचलौल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।

कुशीनगर से निचलौल जाते हुए कार पेड़ से टकराई

जानकारी के मुताबिक निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बजहा उर्फ अहिरौली के राजी टोला निवासी राजेश अपने साथ शोभित निवासी कोटवा बाजार और लकडू निवासी ग्राम भुजौली थाना खड्डा जिला कुशीनगर के साथ एक कार से निचलौल से अपने गांव बजहा उर्फ अहिरौली जा रहा था।निचलौल से महज दो किमी आगे बहुआर मार्ग पर निचलौल रेंज के जंगल में वनसप्ती माता स्थान से पहले इनकी कार सड़क के किनारे पेड़ में टकरा गई। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।

दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम

इसकी सूचना पर SO गौरव कन्नौजिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एम्बुलेंस से तीनों को निचलौल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया।

Hindi News / Mahrajganj / महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा…पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़े, तीन युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो