scriptTwo Chinese citizens arrested: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पकड़े गए दो चीनी नागरिक, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर | India -Nepal Border: Two Chinese citizens caught on Indo-Nepal border, intelligence agencies on alert | Patrika News
महाराजगंज

Two Chinese citizens arrested: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पकड़े गए दो चीनी नागरिक, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

बुधवार की रात सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी ने दो चीनी नागरिकों को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश में गिरफ्तार किया है। उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने में मदद करने के आरोप में एसएसबी ने एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियां तीनों से पूछताछ कर रही हैं।

महाराजगंजAug 03, 2024 / 11:32 am

anoop shukla

India -Nepal Border Two Chinese citizens arrested: भारत-नेपाल सीमा पर बसे सोनौली बॉर्डर पर जांच के दौरान दो चीनी नागरिकों सहित तीन लोगों को एसएसबी जवानों ने अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने के दौरान गिरफ्तार किया है। एक युवक पर आरोप है कि चीनी नागरिकों को भारत में घुसपैठ कराने का जिम्मा लिया था। तीनों युवकों से आईबी सहित अन्य खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही है।

Two Chinese citizens arrested: सोनौली सीमा से घुसपैठ की कोशिश में थे, इंटेलीजेंस अलर्ट

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात सरहद पर सुरक्षा एजेंसियां भारत से नेपाल आने-जाने वाले यात्रियों की जांच कर रही थी। इस दौरान दो युवक भारत में प्रवेश करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे। जवानों ने पूछताछ शुरू किया, तो दोनों नागरिक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा को नही समझ सके।
सन्देह होने पर दोनों नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया।इस दौरान दोनों नागरिकों के सम्बन्ध में जानकारी लेने पहुंचे एक अन्य युवक को भी जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि पहले पकड़े गए दोनों चीनी नागरिक हैं। जबकि तीसरा युवक तिब्बती शरणार्थी है।
जो नेपाल के काठमांडू में तीन साल से भारतीय दूतावास का परिचय पत्र बनाकर रहता था।जानकारी के मुताबिक दोनों चीनी नागरिक भारत मे घुसपैठ करना चाहते थे। खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि एसएसबी द्वारा तीन युवकों को रोका गया है। पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Mahrajganj / Two Chinese citizens arrested: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पकड़े गए दो चीनी नागरिक, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

ट्रेंडिंग वीडियो