अक्सर विवादों में रहने वाले बुंदेलखंड के बाहुबली नेता के रूप में चर्चित बादशाह सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपने बेटे सूर्यदेव सिंह उर्फ शिवा के कारनामे से विवाद में घिरे हैं। दरअसल लखनऊ के चिनहट से एक उद्योगपति के पुत्र शिवम जायसवाल बीते रोज अपहरण हो गया था। इस मामले में लखनऊ क्राइम ब्रांच को अपह्रत छात्र की लोकेशन महोबा जनपद के खरेला कस्वा की मिली। लोकेशन पर एसएसपी लखनऊ ने महोबा एसपी एन कोलांचि से सम्पर्क कर जानकारी से अवगत कराया। इसके बाद देर रात लखनऊ क्राइम ब्रांच अचानक महोबा पहुंची और सीओ चरखारी सहित थाना खरेला पुलिस के साथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बादशाह सिंह के फॉर्म हाउस पर छापेमारी की।
छापेमारी में पुलिस ने अपह्रत उद्योगपति के बेटे शिवम जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरण करने के आरोप में बादशाह सिंह के पुत्र शिवा सिंह सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। लखनऊ क्राइम ब्रांच आरोपी शिवा सहित अपह्रत छात्र को अपने साथ लखनऊ ले गयी है। इस पूरे मामले को लेकर एसपी एन कोलांचि ने बताया कि लखनऊ क्राइम ब्रांच के आने पर महोबा पुलिस की संयुक्त टीम ने बादशाह सिंह के फॉर्म हाउस पर छापेमारी की थी । पूरा मामला लखनऊ के एक व्यापारी पुत्र के अपहरण का है जिसमें लखनऊ पुलिस द्वारा ही कार्यवाही की जानी है।