scriptTips for Farmers: इस सब्जी की खेती से होगी बंपर कमाई, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा… | Tips for Farmers: Cultivation of this vegetable will earn lakhs of rupees | Patrika News
महासमुंद

Tips for Farmers: इस सब्जी की खेती से होगी बंपर कमाई, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा…

Tips for Farmers: खेती व्यवसाय में किसी विशेष सब्जी के लिए ज्यादा पैसे कमाने की संभावना कई तत्वों पर निर्भर करती है। आजकल लोग खेती करके लाखों रुपए कमा रहे हैं।

महासमुंदAug 31, 2024 / 04:13 pm

Laxmi Vishwakarma

Tips for Farmers
Tips for Farmers: अगर आप भी सब्जी की खेती करने में माहिर हैं तो आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। मात्र सब्जी की खेती से कम समय में आपको ज्यादा मुनाफा चुटकी में मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि आप भी एक मात्र सब्जी की खेती से कैसे मालामाल हो सकते हैं।

Tips for Farmers: कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा

बताते चलें कि लाखों रुपए कमाने के लिए लौकी की खेती करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। बरसात के समय में लौकी का पैदावार बहुत अच्छा होता है और इसे लगाने के लिए आपको ज्यादा लागत भी नहीं लगानी पड़ेगी, लौकी लगाने से पहले खेत को अच्छे से 5 से 6 जुताई करनी पड़ती है, साथ ही खेत में नमी बनी रहे इसके लिए मंचिंग भी लगाई जाती है।

जानें कैसे होगी लौकी की खेती

लौकी की खेती एक बहुत अच्छी खेती है, इसमें किसान को कम मेहनत में ज्यादा फायदा होता है। अन्य फसलों के अपेक्षा सब्जियों की खेती में कमाई ज्यादा है। लेकिन मुनाफा काफी कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप खेती किस तकनीकी से करते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam Tips: अगर बोर्ड परीक्षा में करना है टॉप, तो कम समय में ऐसे करें तैयारी, आएंगे पूरे के पूरे नंबर

ऐसे सी जिले के एक किसान सब्जी की खेती कर कमाई का जरिया ही नहीं बनाया है, बल्कि इनकी खेती से पूरे साल लाखों रुपये की कमाई भी कर रहे हैं। (Tips for Farmers) लौकी सामान्य तौर पर दो आकार की होती हैं।

लौकी की खेती के लिए जमीन

लौकी की खेती को किसी भी क्षेत्र में सफलतापूर्वक की जा सकती है। इसकी खेती उचित जल निकासी वाली जगह पर किसी भी तरह की भूमि में की जा सकती हैं। लौकी की खेती में भूमि का पी.एच मान 6 से 7 के मध्य होना चाहिए।

लौकी के पौधों के लिए पानी

लौकी के पौधों को अधिक सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है। (Tips for Farmers) यदि रोपाई बीज के रूप में की गई है, तो बीज को अंकुरित होने तक नमी बनाये रखना होता है। यदि रोपाई पौधों के रूप में की गयी है, तो पौधे रोपाई के तुरंत बाद खेत में पानी लगा देना चाहिए।
बारिश के मौसम में जरूरत पड़ने पर पौधों की सिंचाई करनी चाहिए। बारिश के मौसम के बाद इसकी सप्ताह में एक बार सिंचाई करते रहना चाहिए। अधिक गर्मियों के मौसम में इन्हे सिंचाई की अधिक आवश्यकता होती है, इसलिए इन्हें 3 से 4 दिन के अंतराल में पानी देते रहना चाहिएए जिससे पौधों में नमी बनी रहे।
यह भी पढ़ें

DA Hike Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सितंबर माह में महंगाई भत्ते को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान!

जानें कितना होता है लौकी की खेती से मुनाफा

Tips for Farmers: इसके बीजों की खेत में रोपाई के लगभग 50 से 55 दिनों के बाद इसकी फसल में फ़ल लगना शुरु हो जाता हैं। जब इसके फल सही आकार और गहरा हरा रंग में ठीक-ठाक प्रकार का दिखने लगे तब उनकी तुड़ाई करते हैं। फलों की तुड़ाई के तुरंत बाद उन्हें पैक कर बाजार में बेचने के लिए भेज दिया जाता हैं।
लौकी की खेती के लिए एक एकड़ में लगभग 15 से 20 हजार की लागत आती है और एक एकड़ में लगभग 70 से 90 क्विंटल लौकी का उत्पादन हो जाता है। बाजारों में भाव अच्छा मिल जाने पर 80 हजार से एक लाख रुपए तक की आमदनी हो जाती हैं।

Hindi News / Mahasamund / Tips for Farmers: इस सब्जी की खेती से होगी बंपर कमाई, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा…

ट्रेंडिंग वीडियो