scriptगर्ल्स टॉयलेट में घुसा टीचर, फिर करने लगी ऐसी हरकत, घबराई छात्राओं ने की शिकायत बोली… | Teacher entered girls toilet, then started doing such act Mahasamund | Patrika News
महासमुंद

गर्ल्स टॉयलेट में घुसा टीचर, फिर करने लगी ऐसी हरकत, घबराई छात्राओं ने की शिकायत बोली…

Mahasamund News: जिले के बागबाहरा विकासखंड से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल स्कूल की छात्राओं ने प्राचार्य से शिकायत कि शिक्षक उनको गंदे तरीके से छूते हुए कभी- कभी शौचालय में भी आ जाते हैं।

महासमुंदJul 15, 2023 / 04:01 pm

Khyati Parihar

Teacher entered girls toilet, then started doing such act

गर्ल्स टॉयलेट में घुसा टीचर, फिर करने लगी ऐसी हरकत

CG Crime News: महासमुंद। जिले के बागबाहरा विकासखंड से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं ने प्राचार्य से शिकायत की।

छात्राओं ने बताया कि इंग्लिश के शिक्षक प्रमोद दास उनको गंदे तरीके से छूते हुए कभी- कभी शौचालय में भी आ जाते हैं तो कभी और कुछ गंदी हरकतें करते हैं। इस गंभीर शिकायत को लेकर प्राचार्य ने अभिभावक व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को बुलाया। जिसके बाद बैठक की उक्त (Teachers used to do “bad touch” to girl students) मामले को सही पाये जाने पर प्राचार्य ने इसकी लिखित सूचना बागबाहरा थाना में दी थी।
यह भी पढ़ें

इस्तीफे के बाद अफसर ने खुद को मारी गोली, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, पत्नी से होगी पूछताछ

छात्राओं ने स्कूल में जड़ दिया ताला

जिले में छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर स्कूल में ताला जड़ दिया है। दरअसल इनकी मांग शिक्षक को हटाने और शिक्षक की कमी पूरी करने की हैं। इस स्कूल में कक्षा 9वीं से 12 वीं तक 176 बच्चे पढ़ाई करते हैं जिसमें बायो, फिजिक्स, भूगोल, वाणिज्य के शिक्षक नहीं होने से बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।
इन सब के चलते छात्र-छात्राओं ने ठोस कदम उठाते हुए स्कूल में (Chhattisgarh hindi news) ताला जड़ दिया। स्कूल में ताला लगने के ढाई घंटे बाद विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कलेक्टर ने आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

Hindi News / Mahasamund / गर्ल्स टॉयलेट में घुसा टीचर, फिर करने लगी ऐसी हरकत, घबराई छात्राओं ने की शिकायत बोली…

ट्रेंडिंग वीडियो