scriptSchools Closed: 24 अक्टूबर को बंद रहेगा स्कूल, अचानक घोषणा से मची खलबली, जानें वजह | Schools Closed: Schools will remain closed on October 24 | Patrika News
महासमुंद

Schools Closed: 24 अक्टूबर को बंद रहेगा स्कूल, अचानक घोषणा से मची खलबली, जानें वजह

Schools Closed: आने वाले 24 अक्टूबर को प्रदेश के स्कूलों में तालाबंदी की घोषणा की गई है। इस दिन शिक्षकों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर फिर से मोर्चा खोल दिया है। अचानक इस फैसले के बाद से खलबली मच गई है।

महासमुंदOct 15, 2024 / 01:57 pm

Khyati Parihar

school holiday in CG public holiday
School closed on 24 October: एलबी संवर्ग शिक्षकों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर फिर से मोर्चा खोल दिया है। संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को जिलेभर के शिक्षकों ने राज्य शासन व शिक्षा सचिव के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वाले शिक्षकों ने कहा कि जल्द ही उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाता तो वे 24 अक्टूबर को एक दिवसीय उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान स्कूलों में तालाबंदी (Holiday) की नौबत आ जाएगी।
बता दें कि छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मनोज कुमार खांडे डिप्टी कलेक्टर और शिक्षा विभाग के सहायक संचालक नंद किशोर सिन्हा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: अक्टूबर में मौज ही मौज! 8 के बाद लगातार 3 दिन की और छुट्टी, बंद रहेंगे बैंक, दफ्तर, स्कूल

मोर्चा के जिला संचालक दिनेश नायक और नारायण चौधरी सुधीर प्रधान, शोभा सिंह देव, पूर्णानंद मिश्रा, केशव राम साहू, सादराम अजय, लालजी साहू, नंद कुमार साहू, राजेश साहू, विनोद यादव, महेन्द्र चौधरी, गजेंद्र नायक की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।

Schools Closed: जानिए क्या है इनकी मांगे

मोर्चा के प्रमुख मांगों में शिक्षकों की पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण, पुरानी पेंशन निर्धारित करने एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान करने, सभी पात्र शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति का जनरल ऑर्डर करने के साथ लंबित मंहगाई भत्ता, देय तिथि से एरियर्स देने की मांग की है।
साथ ही कहा कि वेतन विसंगति (Holiday) को दूर किया जाएगा। पूर्व सेवा गणना 2018 से किया जा रहा है, जो कि शिक्षकों के साथ अन्याय है। इसमें सुधार करते हुए पेंशन में पूर्ण पात्रता प्रदान किया जाए। शासन का ध्यान आकर्षण कराने ज्ञापन सौंपे हैं, मांग पूरी नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

CG Strike News: बैठक में ये रहे मौजूद

आंदोलन के तृतीय चरण में 24 अक्टूबर को जिला के समस्त शिक्षक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर अपने मांगों के त्वरित निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। ज्ञापन कार्यक्रम में खिलावन वर्मा, खोशील गेन्द्रे, तुलेंद्र सागर, जगदीश सिन्हा, मोहन साहू, पुष्पलता भार्गव, कौशल साहू, मनीष अवसरिया, देवेंद्र चंद्राकर, पवन साहू, वारिस कुमार, केवल साहू, आशीष देवांगन, दीपक साहू आदि उपस्थित थे।

CG Employees Strike: इससे संबंधित खबरें यहां देखें

1. नगरीय निकाय मंत्री के बंगले का घेराव, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन…

अधिकारी-कर्मचारी कल्याण संघ ने 6 सूत्रीय मांग को लेकर 27 अगस्त को सुभाष स्टेडियम, रायपुर में एकत्र होने का फैसला किया है। यहां से नगरीय निकाय मंत्री के बंगला तक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद मंत्री के बंगले का घेराव किया जाएगा। संघ ने मांग की है कि नगरीय निकायों के कार्यभारित कर्मियों को पेेंशन दिया जाए। यहां पढ़ें पूरी खबरें…
2. वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल जारी…

दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस दौरान संगठन के सक्रिय सदस्य संजू सिंग का 19 अगस्त को हृदय घात हो जाने के कारण उनका निधन हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

Hindi News / Mahasamund / Schools Closed: 24 अक्टूबर को बंद रहेगा स्कूल, अचानक घोषणा से मची खलबली, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो