ये है मामला
पुलिस के अनुसार ग्राम बम्हनी के पंकज कुमार पटेल पिता शिव कुमार (32) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम मढ़ेली थाना छुरा निवासी मनीराम पिता रामजी बंजारा ने तंत्रविद्या से रुपए डबल करने का झांसा देकर 30 हजार की ठगी कर ली। विवेचक एएसआई दरबारी राम तारम ने बताया कि पीडि़त पंकज का गांव के ही नीलकंठ सोनवानी के घर आना-जाना था। आरोपी मनीराम नीलकंठ का रिश्तेदार है, वह भी बम्हनी उसके घर आता-जाता था।तांत्रिक ने एेसे किया ठगी
इसी दौरान पंकज की दोस्ती मनीराम से हो गई। 7 नवंबर की रात तीनों नीलकंठ के खेत में धान का बीड़ा उठाने के लिए गए थे। पंकज ने मनीराम का हाथ खून से सना हुआ देख डर गया और उससे पूछा कि हाथ में खून कहा से आया। आरोपी ने कहा कि तंत्र विद्या से तुम्हारा खून खींच रहा हूं। इसी दौरान आरोपी ने पंकज को तांत्रिक होने की बात बताई और राशि दोगुना करने की बात की।