scriptकब सुधरेगा प्रशासन … शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, निराश युवक ने पीया कीटनाशक, मचा हड़कंप | Police did not act on the complaint, frustrated youth drank insecticid | Patrika News
महासमुंद

कब सुधरेगा प्रशासन … शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, निराश युवक ने पीया कीटनाशक, मचा हड़कंप

Mahasumand News :एक युवक ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए बसना थाना के सामने कीटशनाक पीकर खुदकुशी की कोशिश की।

महासमुंदSep 07, 2023 / 05:13 pm

Aakash Dwivedi

कब सुधरेगा प्रशासन ... शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, निराश युवक ने पीया कीटनाशक, मचा हड़कंप

कब सुधरेगा प्रशासन … शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, निराश युवक ने पीया कीटनाशक, मचा हड़कंप

महासमुंद. एक युवक ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए बसना थाना के सामने कीटशनाक पीकर खुदकुशी की कोशिश की। घटना से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना का घेराव कर दिया।
यह भी पढें : Job Fair in CG : युवाओं के लिए बड़ा मौका ! रोजगार मेले के जरिए पा सकते हैं मनचाही नौकरी, मिलेगी बंपर सैलरी…जल्द करें आवेदन

मौके पर मौजूद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी ने उसे बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बाद युवक को महासमुंद रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक किशन सेन बजरंग दल का कार्यकर्ता है। जिसने 25 अगस्त को अपने खिलाफ हुई ठगी को लेकर पुलिस में आवेदन दिया था, लेकिन शिकायत पर कार्रवार्र नहीं होने से वह नाराज था।
यह भी पढें : तालाब में नहाने गए थे युवक, 2 दिनों से तलाश कर रहे थे परिजन , फिर……इस हाल में मिली लाश

5 सितम्बर को उसने थाने के सामने ही कीटनाशक का सेवन कर लिया। इधर, घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और बसना थाना का घेराव कर दिया। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष महेंद्र साव ने बताया कि किशन सेन के अकाउंट को हैक कर तौसीफ रजा खैरानी द्वारा 2 लाख 80 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया है। इसके बाद किशन पुलिस के पास गया, लेकिन वहां भी उसे निराशा ही मिली।
यह भी पढें : कृष्ण जन्माष्टमी के लिए जुटे श्रद्धालु, विशाल शोभा यात्रा से भक्तों ने निकाली झांकी, देखें VIDEO

निष्पक्ष होगी जांच

सरायपाली एसडीओपी ने इस मामले निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसडीओपी अभिषेक केशरी ने कहा कि ये दो लोगों के बीच आपसी लेनदेन का विवाद है। जिसकी शिकायत थांने में की गई थी। इस मामले में जांच की जा रही थी। इसी दौरान युवक द्वारा कीटनाशक पी लिया गया। आवेदन मिलने पर जांच की जाएगी।

Hindi News / Mahasamund / कब सुधरेगा प्रशासन … शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, निराश युवक ने पीया कीटनाशक, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो