कलेक्टर ने तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में साफ-सफाई, पार्किंग, शौचालय, पेयजल आदि की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए की जा रही तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य मंच तक पहुंचने के लिए पर्याप्त जगह छोड़ने तथा व्यवस्थित बाजार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि महोत्सव के दौरान स्थानीय व्यवसायियों को दुकान आवंटन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। इस महोत्सव में स्थानीय एवं छत्तीसगढ़ी स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरेगी। प्रदेश के लोक कला मंचों से सम्पर्क किया जा रहा है। राज्य के ख्यातिनाम कलाकारों में गायिका आरू साहू, गायक सुनील सोनी से संपर्क किया जा रहा है।
मंदिरों में होगी आकर्षक लाइटिंग सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के पुरातात्विक इतिहास को लेजर शो के माध्यम से दिखाने की तैयारी चल रही है। महोत्सव के दौरान पहली बार महानदी आरती आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भी तैयारी निर्देश दिए गए हैं। विभिन स्थलों में स्वागत गेट भी लगाए जाएंगे। मंदिरों में लाइटिंग की जाएगी। कलेक्टर ने महोत्सव स्थल में स्थाई रूप से बाजार शेड और अन्य विकास कार्यों के लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक स्थानीय लोक कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं के स्नान के लिए कुंड भी बनाया जाएगा। सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटों पर लाइटिंग के निर्देश दिए हैं।