Holiday: 12 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित, यहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, आदेश जारी
Holiday: दिवाली की लंबी छुट्टी के बाद एक बार फिर 12 नवंबर देवउठनी एकादशी पर छुट्टी रहेगी। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। इस दौरान महासमुंद जिले के स्कूल, कॉलेज व शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।
Holiday: दिवाली की लंबी छुट्टी के बाद एक बार फिर 12 नवंबर देवउठनी एकादशी (देव दिवाली) को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार स्कूल, कॉलेज व शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा जिला महासमुंद के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए देवउठनी एकादशी (तुलसी पूजा) के अवसर पर मंगलवार 12 नवम्बर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं। उपरोक्त स्थानीय अवकाश (School Holiday) बैंक, कोषालय और उपकोषालय पर लागू नहीं होंगे।
12 नवंबर को देवउठनी एकादशी
दिवाली के 11वें दिन देवउठनी एकादशी मनाई जाती है और इस दिन भक्त व्रत का संकल्प भी करते हैं। दरअसल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी से भगवान विष्णु अपने योग निद्रा में चले जाते हैं और 4 माह बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर अपने योग निद्रा से जागते हैं। ऐसे में देवोत्थान की इसी तिथि से सभी शुभ कार्य किए जाने लगते हैं। जैसे कि विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत भी हो जाती है। इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है।
देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। यह दिन देव दिवाली के रूप में जाना जाता है। घर-आंगन एक बार दीपों की रोशनी से जगमग होंगे तो आसमान में आतिशबाजी भी होगी।
Holiday: 2025 में कुल 16 सार्वजनिक अवकाश
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार, वर्ष 2025 में कुल 16 सार्वजनिक अवकाश होंगे। हालांकि गणतंत्र दिवस, मोहर्रम, वैशाखी, दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार रविवार के दिन पड़ रहे हैं, जिसके कारण इन त्योहारों के लिए अलग से अवकाश नहीं दिया जाएगा।
ये है छुट्टियों का सिलसिला
इनमें कर्मचारियों को मिलने वाले 52 शनिवार, 52 रविवार का अवकाश, 25 सामान्य अवकाश, 3 ऐच्छिक अवकाश, 52-52 शनिवार-रविवार, 13 सीएल, 30 अर्जित अवकाश शामिल हैं। अप्रैल में एक दिन का ऐच्छिक अवकाश मिलाकर लगातार पांच दिन की छुट्टी है।
55 ऐच्छिक अवकाश में से 3 छुट्टी ही ले सकेंगे
Hindi News / Mahasamund / Holiday: 12 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित, यहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, आदेश जारी