जज्बा और नए प्रयोग से किसान को कामयाबी मिली है। एक तरफ जहां टमाटर की बंपर आवक से टमाटर के भाव गिर गए है, वहीं दूसरी ओर कुछ किसानों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। उन्हें आमदनी भी हो रही है। हाइटेक विधि ड्रिप मल्चिंग और बांस रूटेंकिंग से कम पानी में खेती करने से किसान की कमाई में इजाफा किया है।ग्राम पिथौरा के अरविंद दुबे ने बताया कि उनके पास कुल 25 एकड़ जमीन है, उन्होंने 15 एकड़ में टमाटर का उत्पादन किया। इसमें किरश्मा हाइब्रिड टमाटर लगाया था। जिसका उत्पादन अच्छा हुआ है।