शासकीय उमावि शेर महासमुंद में सत्र 2016-17 से व्यावसायिक कृषि पाठ्यक्रम संचालित है। इसमें प्राचार्य एसबी लाल के संरक्षण में व्यावसायिक प्रशिक्षक दिनेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में विद्याथियों द्वारा लाल भिंडी का उत्पादन किया जा रहा है। इस भिंडी का बीज विजयनगरम से प्रयोगिक तौर पर यहां मंगाया गया है। हालांकि, भिंडी के इस किस्म का उत्पादन अच्छा हो रहा है। आने वाले दिनों में इस लाल भिंडी का बीज उत्पादन कर किसानों को स्कूल के माध्यम से बीज वितरण किया जाएगा।
कुछ बीज धनसूली के पटेल परिवारों को भी प्रायोगिक तौर पर बांटा गया है। मार्गदर्शन दीपक शर्मा, टी देवांगन, डीपी दुबे, डी क्षत्रे, रोहित मिश्रा, एन मोगरे, विश्वकर्मा, हितेन्द्र शर्मा, सरिता शर्मा कर रहे हैं।