scriptनिर्दलीय उम्मीदवारों के लिए एेसे होंगे चुनाव चिन्ह, खुद से चयन करने की भी मिलेगी छुट | CG Polls: Election symbol are issue for Independent candidate | Patrika News
महासमुंद

निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए एेसे होंगे चुनाव चिन्ह, खुद से चयन करने की भी मिलेगी छुट

विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न कलक्टोरेट में चस्पा कर दी गई है

महासमुंदOct 28, 2018 / 12:53 pm

Deepak Sahu

CG Politics

निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए एेसे होंगे चुनाव चिन्ह, खुद से चयन करने की भी मिलेगी छुट

महासमुंद. इस बार विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न कलक्टोरेट में चस्पा कर दी गई है। निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 215 चुनाव चिन्ह जारी किया गया है।

आयोग द्वारा जारी चुनाव चिन्ह में एसी, अलमारी, ऑटो रिक्शा, बेबी वॉकर, बलून, चूड़ी, फल की टोकरी, बेट, बल्लेबाज, टार्च, गोलियों का हार, बेल्ट, बेंच, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्कुट, ब्लैकबोर्ड, नाव, बोतल, बस्ता, ब्रेड, ईंट, ब्रीफकेस, ब्रस, बालटी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा, केन, शिमला मिर्च, कारपेट, केरमबोर्ड, फूलगोभी, जंंजीर, चक्की, बेलन पाटा, हीरा, डीजल पंप, डिस एंटेली, डोली, डोरबेल, ड्रील मशीन, ड बल्स, बिजली का खंभा, बांसुरी, एक्सटेंशन बोर्ड, लिफाफा, फव्वारा, फ्राक, फ्राइंग पेन (तावा), कोप, गैस सिलेण्डर, उपहार, कांच का गिलास, ग्रामोफोन, अंगूर, हारमोनियम, टोपी, हेडफोन, हॉकी बाल जैसे चुनाव चिन्ह शामिल किए गए हैं। निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी इनमें से किसी भी चुनाव चिन्ह की मांग कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें पहले चरण का चुनाव १२ नवम्बर और दूसरे चरण का चुनाव २० नवम्बर को होना है। पहले चरण के चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है।

Hindi News / Mahasamund / निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए एेसे होंगे चुनाव चिन्ह, खुद से चयन करने की भी मिलेगी छुट

ट्रेंडिंग वीडियो